मुंगेर: दो दिन पूर्व पटना स्थित राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के हाथों जय वर्मा ने राजद का दामन थामा था. इसके बाद उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सोमवार को जमालपुर में समागम सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समागम में मौजूद भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने राजद में शामिल हुए जय वर्मा का भव्य स्वागत किया. साथ ही लालू प्रसाद, जगदानंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव और दिवंगत मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा जिंदाबाद के नारे लगाए.
सुशासन सरकार पर तंज
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी नेता रविंद्र कुमार रवि ने की. वहीं संचालन निरंजन मंडल ने किया. अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में जय वर्मा ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना और पार्टी संगठन को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि पानी के नाम पर पैसों की लूट मची है, फिर भी प्रदेश की जनता का हलक सूखा है. समागम के माध्यम से राजद नेता ने सुशासन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण सुशासन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार की लुटिया डूबाएगा.