मुंगेरः बिहार के मुंगेर जिले के नंदलालपुर बभंगामा स्थित सरकारी आईटीआई रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सैकड़ों छात्रों में जमकर हंगामा (ITI Students Protest In Munger ) किया. हंगामे के दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य और शिक्षकों को बंधक बना लिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
ये भी पढ़ें- मैट्रिक की सोशल साइंस की परीक्षा रद्द होने से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियों में तोड़फोड़
2020-22 सत्र के हैं छात्रः छात्र रोशन ने कहा कि हम लोग 2020-22 सत्र के छात्र हैं. प्रथम सत्र का परीक्षा परिणाम आया तो 80 फीसदी छात्र फेल हो गए. जो पास भी हुए उन्हें भी काफी कम नंबर दिया गया है, उससे तो बेहतर होता कि हम लोग फेल ही हो जाते. छात्रा गुंजा कुमारी ने कहा कि निजी आईटीआई के छात्रों को बेहतर नंबर आया है. जबकि हमारे यहां जो लोग पास भी हुए हैं, उन्हें कम नंबर आया है. यह प्रबंधन की लापरवाही है.
रिजल्ट ने नाम पर अवैध उगाही का आरोपः वहीं छात्र रौनक ने कहा कि यहां पढ़ाई सही तरीके से नहीं होता है. छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया कि हम लोगों से रिजल्ट ने नाम पर अवैध उगाही भी की गई थी. फिर भी हम लोगों को फेल कर दिया गया है. साथ ही जिन विषयों में हम लोगों को प्रमोट करना था उस विषय में भी फेल कर दिया गया है. इसलिए हम लोगों ने आज आईटीआई प्रिंसिपल चेंबर में बाहर से ताला लगा दिया है. मुफस्सिल थाना की पुलिस और श्रीमतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महफूज आलम ने छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर प्रदर्शन को खत्म करवाया.
इस संबंध में प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें समय पर हल कर लिया जाएगा, उन लोगों से लिखित आवेदन मांगा गया है. कोई भी छात्र फेल हुए हैं तो उनकी दोबारा परीक्षा ली जाएगी. इस संबंध में विभाग से बातचीत की जा रही है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: प्रभात तारा गर्ल्स स्कूल में प्राचार्य के तबादले पर हंगामा, ट्रांसफर रोकने की मांग
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP