सहारनपुर/पटना:उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में इन दिनों पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है. थाना नानौता इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट के 80 हजार रुपये, 1 मोबाइल फोन, एक कार, 3 देसी तमंचे और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए अभियुक्तों में 2 बिहार के रहने वाले हैं, जबकि एक बदमाश शामली का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने 8 जून को कस्बा नानौता में 2 लाख 12 हजार और थाना रामपुर इलाके में 2 बाईक और 20 हजार रुपये लूटने की वारदातों को कबूल किया है.
ये भी पढ़ें: सर्च ऑपरेशन : गया में नक्सलियों ने जंगल में जवानों के घुसते ही किये कई IED विस्फोट
यूपी के सहारनपुर में मुठभेड़:सोमवार की देर रात थाना ननौता पुलिस को सूचना मिली थी कि 8 जून को लूट करने वाले बदमाश सिल्वर कलर की कार में घूम रहे हैं. इसके बाद थाना ननौता प्रभारी चंद्रसेन सैनी और थाना रामपुर मनिहारन पुलिस ने क्राईम ब्रांच की टीम के साथ दिल्ली-सहारनपुर रोड पर विमको नर्सरी के पास चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान सिल्वर कलर की कार रामपुर मनिहारन की तरफ से आती दिखाई दी, जिसको पुलिस द्वारा टॉर्च दिखाकर रुकने का इशारा किया तो कार में सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए कार से भागने लगे.