मुंगेर:जिले में 5 दिनों से लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा था. जिसके चलते कई गांवों में पानी घुस गया था. हालांकि अब गंगा का जलस्तर स्थिर हो गया है. केंन्द्रीय जल आयोग ने 38.52 सेंटीमीटर जलस्तर रिकार्ड किया है. गंगा खतरे के निशान से महज 83 सेंटीमीटर नीचे बह रही है.
मुंगेर में गंगा का जलस्तर बढ़ा, किसानों की फसलों पर लगा बट्टा - बढ़ता गंगा का जलस्तर
जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बक्सर में गंगा का जलस्तर कम होने लगा है. जबकि पटना में जलस्तर स्थिर है. मुंगेर में भी जलस्तर घटने की संभावना जताई जा रही है.
बर्बाद हो रही फसलें
जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बक्सर में गंगा का जलस्तर कम होने लगा है. जबकि पटना में जलस्तर स्थिर है. मुंगेर में भी जलस्तर घटने की संभावना जताई जा रही है. दियारा में पानी फैलने के कारण वहां खेतों में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है. शहर के चूहाबाग, बंगाली टोला, लाल दरवाजा सहित अन्य तटीय मोहल्लों के गंगा से मिलने वाले नालों में गंगा का पानी प्रवेश करने लगा है.
किसानों को परेशानी
मुंगेर सदर प्रखंड के जाफर नगर, कुतलुपुर, संग्रामपुर, सीताकुंड डीह, मनियारचक समेत कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैल गया है. जिससे लोगों के जनजीवन पर व्यापक असर पड़ रहा है. किसानों को बाढ़ के पानी में घुसकर पशुओं के लिए चारा जुटाना पड़ रहा है. तबके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.