बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में RTPCR लैब की क्या है सच्चाई? देखिए ग्राउंड रिपोर्ट - आरटी पीसीआर लैब से जुड़ी खबर

मुंगेर में आधी-अधूरी तैयारी और 20% उपकरण के अभाव में ही आरटी-पीसीआर लैब का उद्घाटन कर दिया गया. जिसकी वजह से अभी तक लैब में काम शुरू नहीं हो पाया. पढ़ें ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट-

RT-PCR लैब
RT-PCR लैब

By

Published : Jun 29, 2021, 10:06 PM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर मेंआधी अधूरी तैयारियों के बीचआरटी पीसीआर लैब (RTPCR Lab)का उद्घाटन कर दिया गया. इस लैब में न तो डीप फ्रीजर है और न ही लैब में इस्तेमाल होने वाले 20 फीसदी जरूरी उपकरण. जिला प्रशासन की ओर से कागजी कोरम पूरा करके इसका उद्घाटन करवा दिया गया.

ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना टेस्टिंग को मिली रफ्तार, 10 नए RT-PCR जांच लैब शुरू

"लैब में लगभग 20% उपकरण अभी मौजूद नहीं है. इसमें प्रमुख माइनस 80 डिग्री का डीप फ्रीजर है, जिसे आईसीएमआर ने अभी तक उपलब्ध नहीं कराया है. इस डीप फ्रीजर में स्वाब का सैंल को रखना है. जब सैंपल के लिए डीप फ्रीजर ही नहीं मिला है तो फिर सैंपल कहां रखा जाएगा और जब सैंपल रखने की जगह नहीं है तो काम कब शुरू होगा."-मनीष कुमार, लैब टेक्नीशियन

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उपकरण की गिनाई गई कमियां
लैब टेक्नीशियन ने बताया कि इस संबंध में हमने सिविल सर्जन को पत्र लिखा है कि अगर यह सभी उपकरण आ जाएंगे, तभी हम लोग जांच शुरू कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि संभवता 2 दिनों के अंदर यह सभी उपकरण मिल जाएंगे और जांच शुरू हो जाएगी. लेकिन सवाल उठता है कि बिना सभी उपकरण के ही उद्घाटन कैसे, क्या चेहरा चमकाने के लिए यह उद्घाटन किया गया था.

क्या कहते हैं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के प्रतिनिधि
इस मामले में जब केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के प्रतिनिधि से बात की गई तो उन्होंने फोन पर बताया कि उन्हें लैब के आधे-अधूरे होने की जानकारी जिला प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है. अगर ऐसा हुआ है तो ये गलत है. जांच की जा रही है.

'मुंगेर में लैब को आधी-अधूरी तैयारियों के बीच उद्घाटन कराने का मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया. इस मामले में जांच करेंगे'- प्रतिनिधि, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री

RT-PCR लैब

ये भी पढ़ें-बिहार में RT-PCR टेस्ट पर बोले अश्विनी कुमार चौबे- 'ढाई से तीन गुना बढ़ाई जाएगी कोरोना जांच की क्षमता'

"बिहार सरकार हो या केंद्र सरकार यह सिर्फ अपना नाम चमकाने के लिए काम करते हैं. जबकि होना यह चाहिए कि लैब में सभी उपकरण पूरा करवाना चाहिए तभी उद्घाटन करना चाहिए. आनन-फानन और आधी अधूरी तैयारी के बीच उद्घाटन से जनता को कोई लाभ नहीं मिलेगा. उद्घाटन के बाद शेष मशीन कब आएगी. कब इंस्टॉल होगा और कब चालू होगा इसका उत्तर कोई नहीं दे सकता."- मंटू शर्मा, प्रवक्ता, राजद

बता दें कि यह एक बड़ा सवाल है. लैब टेक्नीशियन ने जितने उपकरण की कमियां गिनाई है. वह 2 दिन में क्या आने वाले 15 दिनों में भी संभवतः पूरा नहीं हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details