बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेरः ब्लैकमेलिंग से तंग युवती ने कर ली खुदकुशी - पुलिस कर रही है जांच

मुंगेर में बीती रात एक युवती ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर खुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

munger
ब्लैकमेलिंग से तंग आकर यूवती ने की कर ली आत्महत्या

By

Published : May 4, 2021, 9:52 AM IST

मुंगेरःपड़ोस के एक युवक द्वारा ब्लैकमेलिंगसे तंग आकर गुलजार पोखर की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने छत से कूदकर खुदकुशी कर ली. घटना बीती रात की बताई जाती है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेंःखाकी पर दाग! महिला बोली-लकड़ी चुनने जाती हूं तो 'साहेब' करते हैं गलत काम

वीडियो, फोटो वायरल करने की दे रहा था धमकी
मृतका के भाई ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला मो. अली नाम का युवक मेरी बहन को काफी दिनों से ब्लैकमेल कर रहा था. मो. अली मेरी बहन पर शादी करने के लिए लगातार दवाब डाल रहा था. शादी नहीं करने पर उसका वीडियो, फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था.

घरवाले गए थे लड़के को समझाने
उसने आगे बताया कि ब्लैकमेलिंग के बारे बहन ने घरवालों को जानकारी दी थी. इसके बाद घरवाले लड़के को समझाने गए थे. लेकिन उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट की. इसके बाद युवती डिप्रेसन में आ गई और लगभग 11.30 बजे रात में उसने इमारत की चौथी मंजिल कूदकर अपनी जान दे दी.

लड़की के परिजन

पुलिस कर रही है जांच
लड़की के परिवारवालों ने दो माह पूर्व भी लड़के के घरवालों से शिकायत की थी. आरोप है कि उस समय भी युवक के परिजनों ने उन्हें डांट-फटकार कर भगा दिया था.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details