बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर से राहत की खबर, 6 कोरोना पॉजेटिव मरीज हो रहे स्वस्थ, 2 की जांच रिपोर्ट निगेटिव - आरएमआरआई पटना पैथोलॉजी विभाग

कतर से आये मुंगेर निवासी युवक से संक्रमित कोरोना पॉजिटिव महिला और बच्चे कोरोना से जंग जीत ली है. अब एक बार और दोनों की जांच करायी जायेगी, दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर दोनों को आइसोलेशन वार्ड से डिस्टार्ज कर घर भेज दिया जाएगा. बता दें कि इलाज के बाद कोरोना पॉजीटिव मरीज के स्वस्थ्य होने का यह पूर्वी बिहार का पहला मामला है. जो पूरे प्रदेश के लिए एक राहत की खबर है.

कोरोना पॉजेटिव मरीजों के सहेत में सुधार
कोरोना पॉजेटिव मरीजों के सहेत में सुधार

By

Published : Apr 4, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 5:29 PM IST

मुंगेर: जिले से कोरोना मामले को लेकर एक राहत की खबर आ रही है. मुंगेर में 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें जिले के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. इनमें से 2 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद. इनका लगातार उपचार किया जा रहा था. जिसके बाद दोनों मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. इसको लेकर अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद. जल्द ही दोनों मरीजों को अस्पाताल से छुट्टी दी जा सकती है. सीएस ने बताया कि बाकी बचे 4 मरीजों की सेहत में भी तेजी से सुधार हो रहा है.

'भागलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज'
सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मुंगेर जिले से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उनको इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. जहां 2 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं. इनका अन्य जांच भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि कोरोना निगेटिव पाए जाने के बाद दो बार जांच की जाती है. दोबारा रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इनको अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. उन्होंने बताया कि बाकी अन्य चार मरीजों के सेहत में भी तेजी से सुधार हो रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इलाज के एक स्पताह बाद आया जांच रिपोर्ट निगेटिव
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के कारण जिस एकमात्र शख्स की मौत हुई. उसी के संक्रमण में आने से एक संपर्क में आने के बाद एक 11 वर्षीय किशोर और 39 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. दोनों मरीज मृत युवक के पड़ोसी और रिश्तेदार थे. पिछले 25 मार्च को महिला समेतच सभी 6 लोगों को क्वरेंटाइन वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर इन पर नजर लगातार नजर रखे हुए थे. महिला और बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक इन्हें लगातार एंटीवायरल दवाएं दी जा रही थी. जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार हु. मंगलवार को इनका टेस्ट सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई पटना पैथोलॉजी विभाग को भेजा गया था. गुरुवार को इनका जांच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया. जो एक राहात देने वाली खबर है.

सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार
Last Updated : Apr 4, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details