मुंगेरः बिहार में शराबबंदी के बावजूद इसकी खुलेआम तस्करी हो रही है, इसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी में लगी रहती है. ताजा मामला जिले के कासिम बाजार संदलपुर मोहल्ले का है. यहां पुलिस ने छापेमारी कर एक अवैध शराब निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब, दो देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने मकान मालिक समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से कई बैंको के पासबुक सहित चेकबुक भी बरामद किया है. धंधे में शामिल बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
व्यवसाय का रूप दे रहे हैं शराब माफिया
बिहार में शराबबंदी के बाद अपराधी और माफिया शराब के कारोबार को कम लागत में अधिक मुनाफा का धंधा बनाकर इसे व्यवसाय का रूप दे रहे हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक घर से अवैध रूप से संचालित हो रहे नकली शराब निर्माण की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. आरोपी उदय घर में बने तहखाने में शराब फैक्ट्री में निर्मित शराब का संचालन कर रहा था. तहखाने में मशीन और अन्य सामानों को छुपा कर रखा गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है.