मुंगेर: बिहार के मुंगेर स्थित जमालपुर में रेल ओवरब्रिज निर्माण (Rail Overbridge Construction in Jamalpur) का काम चल रहा है. रविवार को श्रम अधीक्षक ऋतुराज ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने ओवरब्रिज निर्माण में लगी कार्यकारी एजेंसी द्वारा मजदूरों से संबंधित सुरक्षा उपायों की अनदेखी पर नाराजगी जताई है.
ये भी पढ़ें: हाल-ए-मुंगेर रेलवे स्टेशन: नहीं है स्थाई TC, 5 साल में एक करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान
मुंगेर जिला श्रम अधीक्षक ऋतुराज ने जमालपुर में रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण करने बाद कहा कि कार्यकारी एजेंसी की ओर से मजदूरों से ऊंचाई पर काम कराया जा रहा है, जबकि उनको किसी प्रकार की कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि एजेंसी की ऐसी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
श्रम अधीक्षक ने कहा कि निर्माण कार्य में कुल 30 मजदूर कार्य कर रहे हैं. कार्य में लगे मजदूरों के पास सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, जूता, चश्मा, इलेक्ट्रिक सूट जैसे सुरक्षा उपकरण तो दूर ड्राइविंग लाइसेंस के बिना एजेंसी द्वारा बड़ी-बड़ी क्रेन और हाइड्रा मशीनों से संचालित गाड़ियों को चलवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जब साइट इंचार्ज नजरुल हक और साइट इंजीनियर हिमांशु रंजन से मजदूर रजिस्टर सहित अन्य कागजात की मांग की तो बताया गया कि साइट पर कुछ भी उपलब्ध नहीं है.