बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger Double Murder : मुंगेर में डबल मर्डर, बाइक सवार पति पत्नी को अपराधियों ने मारी गोली - etv bharat news

मुंगेर में एक बार फिर डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया. जहां अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मारक एक कपल की हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मुंगेर में डबल मर्डर
मुंगेर में डबल मर्डर

By

Published : Apr 28, 2023, 1:23 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 2:01 PM IST

मुंगेर में डबल मर्डर

मुंगेर:बिहार के मुंगेर में अपराधियों ने एक बार फिरहत्या की बड़ी घटना को अंजाम दिया. यहां बाइक सवार पति-पत्नी को गोली मारकर बदमाशों ने मौत की नींद सुला दिया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरा मच गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना के कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है.

ये भी पढे़ंःमुंगेर में डबल मर्डर.. देवर भाभी की गोली मारकर हत्या.. पुलिस की वर्दी में मिली तस्वीरें

एनएच 80 पर की ताबड़तोड़ फायरिंगःघटना मुंगेर के नयारामनगर थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि युवक अपनी पत्नी को बाइक से लेकर अस्पताल जा रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने नयारामनगर थाना के चंद्रपुरा के पास एनएच 80 बाइकसवार पति-पत्नी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ पत्नी को उठा कर तुरंत अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

पत्नी पीएचसी में नर्स के पद पर कार्यरतः मृतक की पहचान सतझुरिया गांव निवासी आशीष राज के रूप में हुई है जो एलआईसी एजेंट के तौर पर काम करता था. जबकि उसकी पत्नी पीएचसी में नर्स के पद पर कार्यरत थी. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी राजेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने मौके से चार खोखे बरामद किए हैं. पुलिस को कुछ इनपुट मिले हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"बदमाशों ने एक दंपती को गोली मारी है जिससे दोनों की मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. मौके से चार खोखा बरामद किया गया है. कुछ इनपुट मिले हैं उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हत्या का कारण क्या है अभी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा"-राजेश कुमार, डीएसपी

Last Updated : Apr 28, 2023, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details