मुंगेर:सोमवार को कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चूआबाग आमगाछी मोहल्ले में सीआईएसएफ जवान रवि कुमार शर्मा की 28 वर्षीय पत्नी दीपिका शर्मा की घर में घुसकर अपराधियों ने सिर मेंगोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी. इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने महज 36 घंटे के अंदर हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठाते हुए पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि पति ने ही सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवाई थी.
ये भी पढ़ें: खगौल में दो मोबाइल चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, धुनाई कर किया पुलिस के हवाले
इस संबंध में मुंगेर के आरक्षी अधीक्षक जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि मृतक दीपिका शर्मा के पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या सुपारी किलर के माध्यम से करवाई. दरअसल दीपिका के पति रवि का अफेयर किसी और के साथ चल रहा था. वह अपनी पत्नी की हत्या करवाकर दूसरी शादी करना चाह रहा था.
2014 में रवि की शादी बरियारपुर के बहादुरपुर गांव की रहने वाली दीपिका शर्मा के साथ हुई. 2017 में दीपिका जब मायके में थी, तभी उस पर जानलेवा हमला हुआ था. उस हमले में दीपिका को दो गोली लगी थी और उसकी मां को भी गोली लगी थी. मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. गोली लगने के बाद दीपिका का बायां हाथ काम करना बंद कर दिया था. इस कारण भी ससुराल के लोग भी उसे पसंद नहीं करते थे.
आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद दीपिका के दोनों देवर और सास का मोबाइल जब्त कर सीडीआर निकाला गया. मोबाइल के कारण ही पता चला कि रवि ने अपने भाई छोटू शर्मा और फुफेरा भाई गौतम कुमार के सहयोग से इस घटना को अंजाम दिलाया. पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर संजीव कुमार और सुमित कुमार को एक लाख 20 हजार रुपए दिया था.