मुंगेर:बिहार केमुंगेर में पति और पत्नी के जहर खाने का मामला (Husband and Wife consumes Poison in Munger) सामने आया है. बताया जा रहा है कि पति ने गुस्से से पत्नी को थप्पड़ मारा तो आहत पत्नी ने जहर खा लिया, लेकिन पत्नी को जहर खाता देख पति ने भी जहर खा लिया. इस घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति अस्पताल में मौत से जूझ रहा है. मामला जिले के हवेली खड़कपुर अनुमंडल क्षेत्र के गंगटा थाना क्षेत्र (Gangta Police Station Area) के दरियापुर का है.
ये भी पढ़ें-परदेसी पति से फोन पर हुई नोकझोंक तो पत्नी ने कर ली खुदकुशी
जानकारी के अनुसार दरियापुर के रहने वाले जितेंद्र रजक ने अपनी पत्नी प्रीति से पीने के लिए पानी मांगा था, लेकिन पानी नहीं देने पर नाराज जितेंद्र ने प्रीति को थप्पड़ जड़ दिया. गुस्से में प्रीति ने छत पर जाकर सल्फास के डिब्बे से दो गोली निकाली और खा ली, यह देख जितेंद्र ने प्रीति के हाथ से सल्फास का डिब्बा लिया और उससे भी दो गोलीनिगल ली और कहा कि जब तुम ही नहीं रहोगी तो मैं जी कर क्या करूंगा. बात यहीं खत्म नहीं हुई दोनों ने जहर खाने के बाद परिवार वालों को कुछ नही बताया और चुपचाप घर में सो गए. जब दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी तब मामले का खुलासा हुआ.
घटना के संबंध में मृतक जितेंद्र के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि मेरे छोटे भाई जितेंद्र की शादी 1 साल पहले ही खगड़िया जिले की प्रीति से हुई थी, दोनों में बहुत प्यार था. लेकिन, कल दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई थी, जिसके कारण प्रीति ने जहर खा लिया. जिसके बाद मेरे भाई ने भी जहर खा लिया. जहर खाने के बाद दोनों ने हमें कुछ नहीं बताया. रात में जब दोनों को उल्टी होने लगी, तब हम लोगों को पता चला कि दोनों ने जहर खा लिया है. दोनों को आनन-फानन में सदर अस्पताल मुंगेर लाए. जहां डाक्टरों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मेरे भाई जितेंद्र की हालत नाजुक देखकर उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, मंगलवार की शाम को भागलपुर से भी फोन आया कि उसकी स्थिति बिगड़ रही है, जिसके बाद उसे पटना रेफर किया गया है.
लेकिन, प्रीति की मां रूबी देवी ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. उनका दामाद लगातार मोटरसाइकिल और पैसों की डिमांड करता था. डिमांड पूरी नहीं करने पर उसने मेरी बेटी को जहर खिलाकर मार दिया. वहीं, गंगटा थाना अध्यक्ष ने बताया कि हमें घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-पारिवारिक कलह में पत्नी ने की खुदकुशी.. 2 घंटे बाद पति भी फंदे पर झूला
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP