बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान ने की 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुई मौत - मुंगेर में होमगार्ड मौत

मुंगेर में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसमें एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक होमगार्ड मानसिक रूप से बीमार था.

munger
munger

By

Published : Jan 12, 2021, 1:22 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 6:15 PM IST

मुंगेर:जिले के बरियारपुर थाना में पदस्थापित होमगार्ड जवान मोहम्मद जाहिद ने आज सुबह 50 राउंड से अधिक फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए काउंटर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें होमगार्ड जवान की गोली लगने से मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो बरियारपुर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

"मृतक होमगार्ड मानसिक रूप से बीमार था. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर का रहने वाला है. कुछ दिन पहले ही उसकी पोस्टिंग बरियारपुर थाने में हुई थी"- मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसपी

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:पटना में अलग-अलग इलाकों से दो शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

बाथरूम के अंदर फायरिंग
बरियारपुर थाना में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान मोहम्मद जाहिद सुबह बाथरूम गये थे और बाथरूम के अंदर से ही फायरिंग करने लगे. लगभग 50 राउंड गोलियां मोहम्मद जाहिद ने चलाई. फायरिंग की आवाज सुनकर थाने में पुलिस के जवान अलर्ट मोड में आ गये. अपराधी होने की आशंका में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें मौके पर ही होमगार्ड जवान की मौत हो गई.

Last Updated : Jan 12, 2021, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details