मुंगेर:जिले के बरियारपुर थाना में पदस्थापित होमगार्ड जवान मोहम्मद जाहिद ने आज सुबह 50 राउंड से अधिक फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए काउंटर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें होमगार्ड जवान की गोली लगने से मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो बरियारपुर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
"मृतक होमगार्ड मानसिक रूप से बीमार था. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर का रहने वाला है. कुछ दिन पहले ही उसकी पोस्टिंग बरियारपुर थाने में हुई थी"- मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसपी