बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है होली का त्योहार - गली मोहल्ले में होली खेलते बच्चे

जिले में हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है. बच्चे-बूढ़े और नौजवान एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. शांति व्यवस्था के लिए जगह-जगह चौक-चौराहों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.

गली में होली का आनंद लेते बच्चे
गली में होली का आनंद लेते बच्चे

By

Published : Mar 29, 2021, 3:47 PM IST

मुंगेर: जिले में शांतिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है. ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में परंपरागत रूप से बच्चे और युवा पिचकारी में रंग लेकर एक दूसरे को लगा रहे हैं. बच्चे सुबह से ही घर-आंगन से निकलकर घर के दरवाजे पर बाल्टी, टब में गुलाबी रंग घोलकर उसे पिचकारी में भर-भर कर आने जाने वाले को रंग से सराबोर कर हैप्पी होली बोल कर खुश हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- न लालू की 'कुर्ता फाड़' होली, न सीएम आवास में समारोह, रंगों की फुहार पर कोरोना का असर

गाए जा रहे हैं जोगीरा गीत
जिले के तारापुर, संग्रामपुर, असरगंज, टेटियाबम्बर, हवेली खड़गपुर, बरियारपुर, धरहरा, जमालपुर प्रखंड एवं मुंगेर सहित अन्य ग्रामीण एवं शहरी इलाके में सुबह से ही होली की मस्ती देखने को मिल रही है. जगह-जगह लाउडस्पीकर से होली के गीत बज रहे हैं. पीपल के पेड़ के नीचे जोगीरा के गीत बज रहे हैं तो किसी आलीशान बिल्डिंग के सामने होली खेले रघुवीरा के गीत सुनाए दे रहे हैं. शहर गुलाबी रंग में डूबा हुआ है.

पकवान की खुशबू लोगों को कर रही है मंत्रमुग्ध
होली के दिन घर में पुआ-पूड़ी बनाया जाता है. प्रायः सभी घरों में महिलाएं सुबह से होली के पकवान बनाने में जुटी हुई थीं. दोपहर तक पुआ, मालपुआ, दहीबड़ा सहित अन्य पकवान तैयार थे. लोगों ने स्वादिष्ट पकवान का आनंद लिया. परिवार-रिश्तेदार को अपने यहां होली में आमंत्रित कर उन्हें भी मीठे पकवान खिलाए. दीपक कुमार निराला शिक्षाविद ने कहा कि आज के दिन रिवाज है कि लोग एक-दूसरे के घर जाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं और होली के पकवान का लुत्फ लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details