बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर : हजरत मौलाना वली रहमानी रविवार को खानकाह कैंपस में होंगे सुपुर्द- ए- खाक - मुंगेर का ताजा समाचार

अमीर-ए- शरियत हजरत मौलाना वली रहमानी साहब का इंतकाल पटना के पारस अस्पताल में दोपहर 2 बजे हो गया. रविवार को दिन के 11 बजे खानकाह रहमानी मुंगेर में हजरत साहब के जनाजे की नमाज अदा की जाएगी.

88
88

By

Published : Apr 3, 2021, 11:31 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 6:18 AM IST

मुंगेर: अमीर -ए-शरियत हजरत मौलाना वली रहमानी साहब के जनाजे की नमाज खानकाह रहमानी कासीम बाजार में रविवार को सुबह 11 अदा की जाएगी. राजकीय सम्मान के साथ खानकाह कैंपस में ही उनके पिता एवं दादा के कब्र के पास ही उन्हें दफनाया जाएगा. राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इमारत-ए-शरिया के अमीर-ए-शरियत और पूर्व विधान पार्षद हजरत मौलाना सैयद वली रहमानी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें : सैयद वली रहमानी के निधन पर राज्यपाल और सीएम ने जताई शोक संवेदना

पटना में हुआ इंतकाल
हजरत मौलाना वली रहमानी साहब का इंतकाल पटना के पारस अस्पताल मेंदोपहर 2 बजे हो गया. पिछले 1 सप्ताह से बीमार चल रहे थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए फाउंडेशन के खान का रहमानी के प्रवक्ता इम्तियाज रहमानी ने बताया कि मुंगेर खानकाह रहमानी के संस्थापक, अमीरे शरियत, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी व बिहार उड़ीसा एवं झारखंड इमारत ए शरिया के अमीरे शरियत हजरत मौलाना वली रहमानी साहब का इंतकाल के बाद उनके पार्थिव शरीर को मुंगेर लाया जा रहा है.

सुपुर्द- ए- खाक की तैयारी

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
देर रात तक उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से मुंगेर खान का पहुंच जाएगा. रविवार को दिन के 11 बजे खानकाह रहमानी मुंगेर में हजरत साहब के जनाजे की नमाज अदा की जाएगी. उन्होंने बताया कि खानकाह के कैंपस में ही उनके वालिद और उनके दादा के कब्र के पास ही उन्हें दफनाया जाएगा. राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि वली रहमानी साहब का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इसको लेकर सभी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है.

खानकाह कैंपस में शोक की लहर

शहर में पार्किंग की व्यवस्था
मुंगेर के डीएम रचना पाटिल ,एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो, एसडीएम खगेश चंद्र झा समेत अन्य आला अधिकारी रहमानी फाउंडेशन पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. सुबह के 11 बजे उन्हें राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. शहर में विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई है. दरअसल, मौलाना वली रहमानी के निधन के बाद बड़े पैमाने पर वीवीआइपी का मुंगेर आना होगा. इसको लेकर मुंगेर जिला प्रशासन में रूट निर्धारण एवं पार्किंग की व्यवस्था कर ली है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जो गाड़ियां पटना से आएंगी उनके लिए पोलो मैदान को पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है.

ये भी पढ़ें :मुंगेर: जमालपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, DM-SP ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

जिले में शोक की लहर
भागलपुर से आने वाली गाड़ियों के लिए पूरब सराय दुर्गा संस्था हाई स्कूल शाह जुबैर रोड को चिन्हित किया गया है. वीवीआईपी की गाड़ियों के लिए खानकाह रहमानी के पास ही मक्ससपुर उच्च विद्यालय को चिन्हित किया गया है. बता दें कि वली रहमानी साहब के आकस्मिक निधन के बाद उनके चाहने वालों में गम की लहर दौड़ पड़ी है. पूरा शहर खानकाह पहुंच रहा है. इस संबंध में रहमानी के प्रवक्ता इम्तियाज रहमानी ने कहा कि आप सभी कौमी मिलत हजरात से गुजारिश है की नमाज में शिरकत करें.

Last Updated : Apr 4, 2021, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details