बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Harsh firing in Munger: शादी के दौरान चली गोली युवक के पेट में लगी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - ETV Bharat News

मुंगेर में लड़की की शादी के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक के पेट में गोली (Harsh firing in Munger youth injured ) लग गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की सूचना मिलते ही जांच में जुट गई है, लेकिन परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 6, 2023, 10:32 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में हर्ष फायरिंग में एक युवक के घायल होने का मामला सामने आया है. जिले के वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र स्थित चंडी स्थान के पास शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक 23 वर्षीय युवक गोली लगने से घायल हो गया. परिजनों ने गोली से घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Firing In Munger: जमीन विवाद में भाई-बहन के बीच मारपीट, भांजे ने मामी को मारी गोली

शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक घायल: इसके बाद शहर के एक निजी अस्पताल में घायल युवक को भर्ती कराया गया है. जहां गोली से घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि चंडीस्थान के पास अमर यादव की बेटी की शादी समारोह में सभी लोग व्यस्त थे. इसी बीच बारात जब लड़की के घर आयी तो लड़की पक्ष और दूल्हा पक्ष के कुछ लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे. तभी किसी ने शादी के उत्साह में गोली चला दी.

पेट में लगी है गोलीःवहीं हर्ष फायरिंग में गोली डांस कर रहे अमर कुमार के 23 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के पेट मे गोली जा लगी. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां चार चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी है. गोली से घायल युवक को आईसीयू में वेंटिलेटर पर रख गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई. वहीं सदर एसडीपीओ राजेश कुमार अन्य पुलिस अधिकारी के साथ अस्पताल में गोली से घायल युवक की हालत देखने पहुंचे.

घटना के बारे में कुछ नहीं बता रहे परिजनः सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि शादी समारोह में बारात लगने के बाद हर्ष फायरिंग हुई है. इसमें 23 वर्षीय अजय कुमार को गोली लगी है. परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को नहीं दी. चिकित्सक के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई है. जानकारी मिली है कि अमर यादव के घर पर शादी थी. इसमें बारात भागलपुर से आई थी. उन्होंने कहा कि घटना के बाद कोतवाली पुलिस और वासुदेवपुर पुलिस द्वारा जांच की गई. परिजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं. पुलिस अपने स्तर से वैज्ञानिक पद्धति से जांच में जुटी हुई है.

"शादी समारोह में बारात लगने के बाद हर्ष फायरिंग हुई है. इसमें 23 वर्षीय अजय कुमार को गोली लगी है. परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को नहीं दी. चिकित्सक के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई है. जानकारी मिली है कि अमर यादव के घर पर शादी थी. घटना के बाद कोतवाली पुलिस और वासुदेवपुर पुलिस द्वारा जांच की गई. परिजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं. पुलिस अपने स्तर से वैज्ञानिक पद्धति से जांच में जुटी हुई है" -राजेश कुमार, एसडीपीओ, सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details