मुंगेर: कोरोना से पूरी दुनिया त्रस्त है. इसका कोई इलाज अब तक सामने नहीं आया है. वहीं, वैक्सीन आने में भी वक्त लगेगा. ऐसी स्थिति में एक ही उपाय है कि लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जाए. इसको लेकर हरिओम होम्यो कल्याणपुर ने तय किया कि 10 लाख लोगों को इम्यून बूस्टर निशुल्क खुराक दी जाएगी.
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हरिओम होम्यो कल्याणपुर की पहल, नि:शुक्ल करेगा इम्यून बूस्टर का वितरण
मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के निर्देश पर हरिओम होम्यो कल्याणपुर 10 लाख लोगों के बीच इम्यून बूस्टर का निशुल्क वितरण करेगा. इससे लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होगा.
मुंगेर से होगी शुरुआत
मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के निर्देश पर इसकी शुरुआत मुंगेर से की जा रही है. हरिओम होम्यो कल्याणपुर के निदेशक डॉ. नीतिश चंद्र दुबे ने बताया कि वर्तमान समय संपूर्ण मानव जगत पर बड़ा संकट है. पूरी दुनिया इससे बचकर निकलने के रास्ते तलाश रही है.उन्होंने कहा कि जब भी दुनिया पर इस तरह का संकट आया है तब होम्योपैथ ने अपनी ताकत दिखाई है.
आयुष मंत्रालय ने दिया सुझाव
निदेशक नीतीश चंद्र दुबे ने कहा कि गुजरात सरकार, मुंबई पुलिस, सेंट्रल रेलवे, ओएनजीसी आदि बड़े सरकारी महकमों में आधिकारिक रूप से आर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण करवाया गया है. उन्होंने कहा कि आर्सेनिक एल्ब 30 के वितरण का सुझाव आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दिया गया है. इसे इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में दिया गया. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सक भी मानते हैं कि यह दवा रेस्पिरेटरी सिस्टम के लिए प्रतिरक्षक का काम करती है.