बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger Crime: किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार - मर्डर

कृष्णानगर के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए हैं.

दुकानदार की हत्या
दुकानदार की हत्या

By

Published : Jun 10, 2021, 8:57 PM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले के बरियारपुर में दिनदहाड़े एक दुकानदार (Shopkeeper) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बता दें कि अज्ञात अपराधियों (Criminals) ने किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस.

इसे भी पढ़ें:बांकाः पुरानी रंजिश में कुल्हाड़ी से काटकर 2 की निर्मम हत्या, महिला जख्मी

दुकानदार की हत्या
जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग स्थित कृष्णानगर के समीप अपराधियों (Criminals) ने स्थानीय किराना स्टोर संचालक (Grocery Shopkeeper) 25 वर्षीय धनराज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:Buxar Crime News: माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली महिला की हत्या

परिजनों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि धनराज कुमार किराना का दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वहीं हत्या के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स घटनास्थल पहुंचकर जाम को हटवाया है.

जांच में जुटी पुलिस.
'घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.'-अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details