बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर पहुंचा गंगा विलास क्रूज , विदेशी सैलानियों ने की फल, सब्जी की खरीदारी - ईटीवी भारत बिहार

Ganga Vilas Cruise: विश्व की सबसे लंबी नदी यात्रा पर निकला गंगा विलास क्रूज अपने सफर के दौरान मुंगेर पहुंचा. यहां गंगा किनारे तट पर विदेशी सैलानी उतरे और नजारों का दीदार किया. विदेशी सैलानियों ने बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान सभी सैलानी बेहद खुश और उत्साहित नजर आए.

गंगा विलास क्रूज पहुंचा मुंगेर
गंगा विलास क्रूज पहुंचा मुंगेर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 30, 2023, 5:21 PM IST

देखें वीडियो

मुंगेर: गंगा के रास्ते कोलकाता से विदेशी सैलानियों का जत्था मुंगेर पहुंचा. सैलानियों को देखने के लिए शहर के लोगों में भी उत्सुकता बनी रही. गंगा विलास क्रूज के साथ सैलानियों के साथ मुंगेर पहुंचे टीम मैनेजर मिस्टर जॉन ने बताया कि इस क्रूज पर स्विट्जरलैंड के 17 सैलानी सवार हैं, 21 दिसंबर को सभी कोलकाता से रवाना हुए थे.

गंगा विलास क्रूज पहुंचा मुंगेर:सैलानियों को लेकर क्रूज मुंगेर के बबुआ घाट पर पहुंची है. क्रूज को बीच गंगा में ही खड़ा कर दिया गया है. जिसके बाद छोटे स्टीमर से सैलानियों को बबुआ घाट पर उतारा गया. सबसे पहले सैलानियों ने चारों ओर किला क्षेत्र का भ्रमण कर किला को देखा. किला के इतिहास को जानकर विदेशी सैलानी काफी खुशी दिखे.

विदेशी सैलानियों ने किया मुंगेर का भ्रमण: किला क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद सभी सैलानियों ने मुंगेर बाजार का भ्रमण किया. फल,सब्जी व अन्य चीजों की खरीदारी की. जबकि अंत में सैलानियों ने मुंगेर के विश्वप्रसिद्ध शक्तिपीठ चंडिका स्थान का भी भ्रमण किया. इससे पहले गंगा विलास क्रूज 21 जनवरी को भागलपुर पहुंची थी.

भागलपुर में भी सैलानियों ने किया था भ्रमण:भागलपुर में विदेशी सैलानियों ने तीन खास स्थलों का भ्रमण किया था. इनमें अजगैबीनाथ, बटेश्वरनाथ के साथ ही प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय शामिल है. गंगा विलास क्रूज में कुल 31 सैलानी मौजूद हैं, जो जर्मनी और स्विटजरलैंड के रहने वाले हैं.

विदेशी सैलानियों को पसंद आया मुंगेर: विदेशी सैलानियों ने मुंगेर के बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान सैलानियों ने कहा कि मुंगेर बहुत अच्छी जगह है और यहां का किला भी अद्भुत है.

इसे भी पढ़ें- Ganga Vilas Cruise : गंगा विलास क्रूज पहुंचा भागलपुर, सैलानियों ने इन स्थलों का किया भ्रमण

ABOUT THE AUTHOR

...view details