मुंगेर: गंगा के रास्ते कोलकाता से विदेशी सैलानियों का जत्था मुंगेर पहुंचा. सैलानियों को देखने के लिए शहर के लोगों में भी उत्सुकता बनी रही. गंगा विलास क्रूज के साथ सैलानियों के साथ मुंगेर पहुंचे टीम मैनेजर मिस्टर जॉन ने बताया कि इस क्रूज पर स्विट्जरलैंड के 17 सैलानी सवार हैं, 21 दिसंबर को सभी कोलकाता से रवाना हुए थे.
गंगा विलास क्रूज पहुंचा मुंगेर:सैलानियों को लेकर क्रूज मुंगेर के बबुआ घाट पर पहुंची है. क्रूज को बीच गंगा में ही खड़ा कर दिया गया है. जिसके बाद छोटे स्टीमर से सैलानियों को बबुआ घाट पर उतारा गया. सबसे पहले सैलानियों ने चारों ओर किला क्षेत्र का भ्रमण कर किला को देखा. किला के इतिहास को जानकर विदेशी सैलानी काफी खुशी दिखे.
विदेशी सैलानियों ने किया मुंगेर का भ्रमण: किला क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद सभी सैलानियों ने मुंगेर बाजार का भ्रमण किया. फल,सब्जी व अन्य चीजों की खरीदारी की. जबकि अंत में सैलानियों ने मुंगेर के विश्वप्रसिद्ध शक्तिपीठ चंडिका स्थान का भी भ्रमण किया. इससे पहले गंगा विलास क्रूज 21 जनवरी को भागलपुर पहुंची थी.