बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया हत्याकांड में चार नक्सली गिरफ्तार, 24 दिसंबर को हुई थी गला रेतकर हत्या - etv bharat news

मुंगेर में पुलिस ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार (Four Naxalites Arrested In Munger) किया है. बिहार एसटीएफ की टीम ने नवनिर्वाचित मुखिया हत्या मामले में चारों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. पढ़िये पूरी खबर.

मुंगेर में चार नक्सली गिरफ्तार
मुंगेर में चार नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Dec 26, 2021, 2:15 PM IST

पटना/मुंगेर:बिहार के मुंगेर में बीते दिनों नक्सलियों ने एक नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या (Murder Of Newly Elected Mukhiya In Munger) कर दी थी. अब इस मामले में बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने इस मामले की जांच करते हुए चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. सभी नक्सलियों को एसटीएफ की टीम ने मुंगेर लड़ैयाटांड और धरहरा थाना इलाके से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया को गोलियों से भूना, घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए नक्सलियों में कुख्यात वांछित नक्सली कानन नैया, कौशल कोड़ा, छठु कोड़ा और अनिल कोड़ा शामिल है. जानकारी के मुताबिक, इन सभी नक्सलियों के द्वारा अपने सहयोगी नक्सली के साथ मिलकर दो दिन पहले अजीमगंज पंचायत के नवनिवार्चित मुखिया परमाननंद तुंडडु की हत्या कर दी गई थी.

इस घटना के बाद मामला दर्ज कर नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा था. नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ की विशेष टीम लगातार कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चारो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. बता दें कि नक्सली कानन नैया का आपराधिक इतिहास रहा है.

ये भी पढ़ें:पुलिस ने भी माना नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या में नक्सलियों का हाथ, जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details