बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: डकैती की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार, चोरी का सामान भी बरामद - thief arrested in munger

मुंगेर में बुधवार को डकैती की योजना बना रहे चार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है.

munger
munger

By

Published : Jun 3, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 3:12 PM IST

मुंगेर: बुधवार को बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर बाजार विषहरी स्थान में पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देशी कट्टा और तीन कारतूस बरामद किया गया है. बता दें पुलिस को देखकर तीन अपराधी भाग निकलने में सफल हो गए थे.

वासुदेव के घर पर हुई थी चोरी
एसपी लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चारों अपराधी बुधवार को बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर बाजार में वासुदेव प्रसाद के घर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि उन्हीं लोगों ने वासुदेव के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

सभी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू पासवान, सीताराम मांझी, रवीश मांझी, शशि मांझी का आपराधिक इतिहास है. उनके पास से 4 लाख 60 हजार रुपये, सोने के दो झुमके, सोने का लॉकेट, सोने की अंगूठी, सोने का टॉप के अलावे चांदी के आभूषण और सोने-चांदी के सिक्के बरामद किए गए हैं. इसके अलावा एलईडी टीवी, सीसीटीवी का मॉनिटर, सीसीटीवी का कैमरा भी बरामद किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

लूट का सामान बरामद
मुंगेर पुलिस ने चोरी के महज 24 घंटे के बाद ही मामले का उद्भेदन ही नहीं किया है. बल्कि इसमें शामिल अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूट के सामान को भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details