बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: 12 दिन बाद चार लुटेरों की गिरफ्तारी, लूट की दो बाइक बरामद - Two bikes recovered from the arrested accused

12 दिन पूर्व हुए लूटकांड का मुफस्सिल थाना पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने लूट की मोटरसाइकिल के साथ चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है.

मुंगेर
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Nov 27, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 9:28 PM IST

मुंगेर: 17 नवंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तीन बटिया के पास चंपानगर भागलपुर निवासी अनंत कुमार यादव से लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. बाइक छिनतई करने वाले आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. लूटी हुई बाइक के साथ चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, अनंत कुमार अपने घर भागलपुर से अपनी बहन के यहां जा रहे थे. तभी रास्ते में 8:00 बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 80 पर तीन बटिया से करीब 100 गज पहले उनके साथ छिनतई की घटना को लुटेरों ने अंजाम दिया था.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो बाइक बरामद
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मुंगेर मुख्यालय डीएसपी नंद ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित के आवेदन पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 260/20 दर्ज की गई थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. उन्होंने कहा कि छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस लूट की घटना का उद्भेदन किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल पल्सर व एक अन्य बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल को बरामद किया गया है. वहीं , डीएसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार लुटेरों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

लूट की घटना पर लगेगा विराम
लूट कांड का उद्भेदन होने से डीएसपी नंद न कहा कि अब लूट की घटना कम होगी. इसके अलावा पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्र को चिन्हित किया है. जहां छिनतई की घटना की आशंका रहती है. वहां पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी की जा रही है.

Last Updated : Nov 27, 2020, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details