मुंगेर: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्सी गोलीकांड के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. विपक्ष सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रहा है कि नीतीश कुमार से शासन नहीं संभल रहा. गृह विभाग उनके पास है लेकिन बिहार में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत
ईटीवी भारत के साथ भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद अजफर शम्सी पर हुए कातिलाना हमला बिहार में गिरती कानून व्यवस्था का उदाहरण है.
'दिनदहाड़े कॉलेज परिसर में अपराधी गोली बरसा कर चले जाते हैं और प्रशासन कुछ नहीं कर पाता है. नीतीश कुमार का शासन कुशासन बन गया है. यह महाजंगलराज है और अपराधियों का बोलबाला है. कब किसके साथ कोई अनहोनी हो जाए, कहां बैंक डकैती हो जाए, कहां किसकी हत्या हो जाए यह कोई नहीं कह सकता है. बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है.-जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री