बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा का निधन - Upendra Prasad Verma dies

पूर्व कबीना मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा को बिहार में धोती वाले आईएस की उपाधि दी गई थी. आज भी उनके साथ रहे कई मंत्रियों ने कहा कि बिहार ने एक बड़ा अभिभावक खो दिया है. राजनीति के कद्दावर नेता माने जाने वाले उपेंद्र प्रसाद वर्मा लालू यादव के खास हुआ करते थे.

बिहार
बिहार

By

Published : Apr 9, 2020, 2:36 PM IST

मुंगेर: बिहार सरकार के पूर्व काबीना मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा का निधन हो गया है. बिहार के कद्दावर नेता माने जाने वाले उपेंद्र वर्मा सात विभागों के मंत्री पद को संभाल चुके थे. 2 मार्च से पटना के कंकड़बाग में उमा अस्पताल में हृदय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए भर्ती थे. गुरुवार सुबह दिल के दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.


बिहार के कद्दावर नेता माने जाने वाले बिहार सरकार के सात विभागों के मंत्री रह चुके उपेंद्र प्रसाद वर्मा का गुरुवार को पटना में निधन हो गया. पटना स्थित उमा अस्पताल में सुबह 5:00 बजे दिल के दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उनके निधन से मुंगेर में शोक की लहर दौड़ गई है. उपेंद्र प्रसाद वर्मा मुंगेर जिला के सफियाबाद थाना क्षेत्र के हेमजापुर इलाके के रहने वाले थे. जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं.

'मुंगेर स्थित गंगा घाट पर होगा अंतिम संस्कार'
उपेंद्र प्रसाद वर्मा के पुत्र जय वर्मा ने बताया कि हम लोग शव को लेकर मुंगेर अपने आवास हेमजापुर जा रहे हैं. वहां से ही उनकी अंतिम यात्रा गंगा घाट तक जाएगी. गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, उपेंद्र वर्मा अपने पीछे एक पुत्र जय वर्मा तथा तीन पुत्रियों को छोड़कर गए हैं.

धोती वाले आईएएस अफसर के नाम में से थे मशहूर
उपेंद्र प्रसाद वर्मा का दिमाग इतना तेज था कि बड़े-बड़े आईएएस आईपीएस अफसर भी उनके सवाल का जवाब नहीं दे पाते थे. उनके इस बुद्धि के कारण बिहार में उन्हे धोती वाले आईएस की उपाधि दी गई थी. आज भी उनके साथ रहे कई मंत्रियों ने कहा कि बिहार ने एक बड़ा अभिभावक खो दिया है. राजनीति के कद्दावर नेता माने जाने वाले उपेंद्र प्रसाद वर्मा लालू के खास थे.

20 सालों तक रहे मंत्री

पूर्व मंत्री उपेन्द्र प्रसाद वर्मा अपनी राजनीति की शुरुआत दमकिपा पार्टी से की थी. 1980 मेंं जनसंघ के लोकप्रिय उम्मीदवार और जमालपुर विधानसभा के पूर्व विधायक दिवंगत सुरेश कुमार सिंह को भारी मतो से हराकर 25 वर्षो तक जमालपुर विधानसभा के विधायक बने रहे. दिवंगत पूर्व मंत्री ने दमकिपा पार्टी से जमालपुर विधानसभा के विधायक बनने के बाद 1985 से 1995 तक जनता दल से और 2000 से 2005 तक राजद कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बने रहे. उन्होंने जमालपुर विधानसभा क्षेत्र का मान- सम्मान बढाने का कार्य किया. राजग गठबंधन की लहर मेंं दिवंगत वर्मा को जनसंध के पूर्व विधायक सुरेश कुमार सिंह के पुत्र और जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के लोकप्रिय उम्मीदवार शैलेश कुमार से भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details