मुंगेर:तारापुर विधानसभा उपचुनाव(Tarapur Assembly By-election) के लिए मतदान जारी है. इस बीच सात पर इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी (Shakuni Chowdhary) ने भी आज अपने परिवार के साथ वोटिंग की है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार है, लिहाजा अपने परिवार के साथ वोटिंग करने आए हैं. उन्होंने तमाम लोगों से भी अपील की है वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. आज के दिन अपने सभी कामों से अधिक महत्व मतदान को दें और वोट करें.
ये भी पढ़ें:तारापुर विधानसभा उपचुनाव: वोटिंग को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह
ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूर्व मंत्री और तारापुर के पूर्व विधायक शकुनी चौधरी ने जेडीयू और आरजेडी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने दोनों को अपना शिष्य बताते हुए कहा ये सभी लोग मेरे अपने हैं. ऐसे में दोनों को शुभकामनाएं देता हूं. जनता जिसे चाहगी, उसे जिताएगी. मैं इस मौके पर किसी एक प्रत्याशी का नाम नहीं लूंगा.
"ये सभी मेरे अपने आदमी हैं. दोनों मेरा चेला है, दोनों को शुभकामना देता हूं. जनता जिसे चाएगी, उसे जिताएगी. ये गुप्त मतदान है, इसलिए मैं किसी का नाम नहीं लूंगा"- शकुनी चौधरी, पूर्व विधायक, तारापुर
ये भी पढ़ें: वोटिंग जारी है, बड़ा सवाल- कौन होगा तारापुर का सरदार? जानिए अब तक समीकरण
आपको बताएं कि तारापुर सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. जेडीयू से राजीव कुमार सिंह, आरजेडी से अरुण कुमार साह और कांग्रेस से राजेश मिश्रा उम्मीदवार हैं. तारापुर में दो परिवार शकुनी और मेवालाल का पिछले 35 सालों से दबदबा रहा है. शकुनी चौधरी के बेटे सम्राट चौधरी बीजेपी कोटे से नीतीश कैबिनेट में पंचायती राज मंत्री हैं. वहीं, दूसरे बेटे रोहित हाल में ही जेडीयू में शामिल हुए हैं.
मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट जमुई लोकसभा क्षेत्र में आती है. जेडीयू विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी के निधन के बाद से यह सीट खाली है. तारापुर की जनसंख्या 4,56,549 है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 3.10 लाख है, जिनमें 1.68 लाख पुरुष मतदाता और 1.42 लाख महिला मतदाता हैं.