बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री रामदेव सिंह यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई - Ramdev Singh Yadav Cremated With State Honors

स्वर्गीय रामदेव सिंह यादव (Former Minister Ramdev Singh Yadav) का राजकीय सम्माने के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.

former minister ramdev singh yadav cremated with state honors
former minister ramdev singh yadav cremated with state honors

By

Published : Mar 18, 2022, 6:29 PM IST

मुंगेर: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और मुंगेर के तीन बार विधायक रहे स्वर्गीय रामदेव सिंह यादव का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान ( Ramdev Singh Yadav Cremated With State Honors) के साथ शुक्रवार को लाल दरवाजा गंगा घाट पर किया गया. इस दौरान डीएम नवीन कुमार, एसपी जेजे रेड्डी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे. घाट पर मौजूद अधिकारियों ने स्वर्गीय रामदेव सिंह यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. मुखाग्नि स्व. रामदेव सिंह यादव के बड़े बेटे देवाशीष यादव ने दिया.

पढ़ें- सुकमा नक्सली हमले में सारण के मंतोष कुमार शहीद, पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

मौजूद रहे कई दलों के नेता:जिला प्रशासन की ओर से पुलिस जवानों ने अपने शस्त्र को उल्टा कर शोक प्रकट किया एवं हवाई फायरिंग कर सलामी दी. राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में डीएम नवीन कुमार मौजूद थे. रामदेव सिंह यादव की अंतिम यात्रा में स्थानीय विधायक प्रणव कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व गणमान्य लोग मौजूद थे. गंगा घाट पर नम आंखों से पूर्व विधायक को अंतिम विदाई दी गई.

पढ़ें- बप्पी लाहिड़ी का ऐसा था राजस्थान से कनेक्शन, निधन से कलाकारों में शोक की लहर


अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब: स्वर्गीय रामदेव सिंह यादव की अंतिम यात्रापूर्व कासिम बाजार थाना क्षेत्र के खोजा बाजार स्थित उनके पैतृक आवास से निकाली गई. यह यात्रा शहर के कौड़ा मैदान, मुख्य बाजार होते पूरवसराय, गांधी चौक, नीलम रोड, तोपखाना बाजार से होकर गंगा घाट पर पहुंंची. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि दी. गंगा घाट पर पार्थिव शरीर पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया: इसके पूर्व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी को लेकर जिला अधिकारी नवीन कुमार, एसपी जगुन्नाथ रेड्डी जला रेड्डी, एसडीओ खुशबू गुप्ता, एसडीपीओ नंदजी प्रसाद, डीएसपी आलोक रंजन, कोतवाली थानाध्यक्ष नीरज कुमार, कासिम बाजार धर्मेद्र कुमार, पूरवसराय के राजीव कुमार, मेजर अशोक कुमार गंगा घाट पर पहुंचे. इसके बाद लोगों के रामदेव सिंह यादव अमर रहे के नारों से गंगा घाट गूंज उठा. मौके विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेता मौजूद थे और सभी ने नम आंखों से सामजवादी नेता को अंतिम विदाई दी.

दिल का दौड़ा पड़ने से निधन:पूर्व विधायक सह राज्य के सहकारिता मंत्री रहे रामदेव सिंह यादव का गुरूवार की सुबह निधन हो गया था. वह 84 वर्ष के थे. परिजनों ने बताया कि सुबह दिल का दौड़ा आने के बाद इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत करार दे दिया. स्व. यादव 1990 से 1994 तक राज्य के सहकारिता मंत्री रहे. दो बार उन्होने लोकदल एवं 1990 में जनता दल से चुनाव जीता था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details