मुंगेर:26 अक्टूबर 2020 को कोतवाली थाना क्षेत्र में दीनदयाल चौक पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोलीबारी की घटना हुई थी. इस घटना में लोहा पट्टी निवासी अनुराग पोद्दार की मौत हो गई थी, साथ ही 5 अन्य श्रद्धालु गोली लगने से घायल हो गए थे. अब इस मामले मेंहाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट के निगरानी में सीआईडी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन गोलीकांड की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-मुंगेर हिंसा की HC की निगरानी में CID जांच, केस से जुड़े SP से लेकर सभी अधिकारियों को बदलने का आदेश
फॉरेंसिक टीम पहुंची मुंगेर
फॉरेंसिक जांच टीम गोलीकांड स्ठल पर पहुंची. बताया जा रहा है कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला के सहायक निदेशक दिलीप कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम मुंगेर पहुंची. जिसमें विस्फोटक शाखा प्रधान शहनवाज, बॉयोलॉजिकल शाखा प्रधान जीतेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे.
फोरेंसिक टीम ने किए साक्ष्य इकट्ठा घटना का किया रीक्रिएशन
टीम के सदस्य पंडित दीनदयाल चौक पहुंचे और गोली लगने के बाद जहां पर अनुराग गिरा था, उस स्थल का जायजा लिया. टीम के सदस्यों ने घटनास्थल के चारों तरफ लंबाई-चौड़ाई फीता से नाप कर रिकॉर्ड में दर्ज किया.
फोरेंसिक टीम ने किए साक्ष्य इकट्ठा
घटनास्थल पर मौजूद जख्मी लालदरवाजा निवासी संजीव कुमार, श्यामपुर निवासी चंदन कुमार, बीआरएम कॉलेज के समीप का निवासी सौरव कुमार अन्य से पूछताछ की. जहां पर जिस एंगल में गोली लगी थी, उस एंगल में जख्मी युवक को खड़ा करने के बाद फॉरेंसिक की टीम ने फोटोग्राफी की. इसके बाद फीते से उसकी लंबाई नापी. इसके बाद प्रत्येक जख्मी की अलग-अलग दीनदयाल चौक तक की दूरी को मापा. इस दौरान एक जख्मी युवक ने बताया कि गोली का कुछ अंश सामने वाली साड़ी के दुकान के बोर्ड पर भी लगा था. इसके बाद फॉरेंसिक की टीम ने बोर्ड से कागज को हटाकर जांच की.
ये भी पढ़ें-मुंगेर हिंसा: HC के फैसले को मृतक के पिता ने बताया आंशिक जीत, बहन को लिपि पर कार्रवाई नहीं होने का मलाल
मृतक की बहन से की पूछताछ
जख्मी युवक ने सीआईडी और फॉरेंसिक की टीम को ये भी बताया कि गांधी चौक की तरफ से पुलिस गोली चलाते हुए दीनदयाल चौक की तरफ बढ़ रही थी. फोरेंसिक टीम ने मृतक की बहन आकृति से भी पूछताछ की.