बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: लालू यादव के 73वें जन्मदिन पर गरीबों को कराया गया भोजन, मंदिर में हवन का आयोजन - मुंगेर में लालू के जन्मदिन पर मिठाई का वितरण

मुंगेर में लालू यादव के 73वें जन्मदिन पर जिला राजद इकाई ने कई कार्यक्रम का आयोजन किया. साथ ही 10 हजार भोजन पैकेट का वितरण किया गया.

munger
munger

By

Published : Jun 11, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 5:42 PM IST

मुंगेर: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन पर मुंगेर जिला राजद इकाई की ओर से कई कार्यक्रम किए गए. युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने नौलखा दुर्गा मंदिर में लालू प्रसाद यादव के दीर्घायु होने की कामना को लेकर पूजा पाठ और हवन किया. साथ ही मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के दस हजार गरीब लोगों के बीच भोजन का पैकेट बांटा गया.

गरीबों को कराया गया भोजन
जिला राजद इकाई ने लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए. मुंगेर सदर के राजद विधायक विजय कुमार विजय, मुंगेर राजद जिला अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, प्रदेश सचिव जमालपुर के धीरेंद्र मंडल सहित कई कार्यकर्ताओं ने गरीबों को भोजन कराया. वहीं इस मौके पर मुंगेर में युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नौलक्खा दुर्गा मंदिर के परिसर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया.

कार्यकर्ताओं के बीच बांटी गई मिठाई

कार्यकर्ताओं के बीच बांटी गई मिठाई
मंदिर में पूजा-पाठ के बाद कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई बांटी गई. साथ ही यहां 10 हजार भोजन पैकेट बनवाने के लिए दर्जनों हलवाई को लगाया गया था. खुद राष्ट्रीय महासचिव भोजन पैकेट बनाने की पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्ड में से 10 वार्ड और मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के 13 पंचायत में से 10 पंचायतों में लगभग 10 हजार गरीब लोगों के बीच भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कई कार्यकर्ता रहे उपस्थित
दुर्गा मंदिर परिसर में ही लगभग 200 बंजारा परिवार के सदस्यों के बीच भोजन पैकेट बांट कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया. राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर इस वर्ष हम लोग सादगी पूर्ण तरीके से जन्म दिवस मना रहे हैं. गरीबों के थाली में भोजन परोसने का काम हम लोग कर रहे हैं. इस मौके पर प्रदेश महासचिव प्रभात कुमार पीयूष, मुंगेर नगर निगम के उपमहापौर सुनील राय सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Last Updated : Jun 12, 2020, 5:42 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details