बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: शीतलहर ने गाड़ियों की रफ्तार पर लगाई ब्रेक, अगले कुछ दिनों में तापमान गिरने की संभावना - मुंगेर में ठंड का कहन

बिहार के वातावरण में सर्दी का सितम काफी बढ़ गया है. राजधानी समेत पूरे प्रदेश में काफी ठंड का अनुभव किया जा रहा है. ठंड के वजह से लोग घर में ही ठिठुर कर रहने को मजबूर हो गए है.

वाहनों का परिचालन प्रभावित
वाहनों का परिचालन प्रभावित

By

Published : Jan 25, 2021, 11:23 AM IST

Updated : Jan 25, 2021, 11:42 AM IST

मुंगेर:पूरा बिहार राज्य कड़कड़ाती ठंड के चलते थर्रा रहा है. कड़ाके की ठंड और शीतलहर की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. वहीं कुहासे के चलते विजिबलिटी काफी कम होने की वजह से एनएच-80 पर गाड़ियां कछुआ की चाल से चलते दिख रही है.

ठंड से घर में कैद हुए लोग
जिले में शीतलहर का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. रविवार को भी आसमान में बादल छाये रहे और दिन में एक बार भी खुलकर धूप नहीं निकली. शाम होते ही कपकपी बढ़ जा रही है. मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार अगले पांच दिनों तक यूं ही तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. पिछले एक सप्ताह से जिले में शीतलहर का कहर जारी है. रविवार को भी दिन भर घना कोहरा छाया रहा. दिनभर सूर्य और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा. जिसके कारण रविवार को दिन में अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस घटकर 19 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस घटकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

देखें रिपोर्ट.

घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल
शीतलहर का प्रकोप जारी रहने के कारण लोगों को घर से बाहर निकलने में भी ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है. शाम छह बजे के बाद ही बाजार में चहल-पहल कम हो जाती है. दिनभर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहती है. अधिक ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शाम छह बजते ही सड़कों को छोड़कर गली-मोहल्लों में सन्नाटा पसर जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:बक्सर: देशभक्ति के भावों में झूमेंगे लोग, 250 मीटर लंबे तिरंगे के साथ निकाली जाएगी भव्य यात्रा

गाड़ियां दिन में भी लाइट जलाकर चलने को मजबूर
शीतलहर के कारण दिन में भी घना कोहरा बना रहता है. जिसके कारण सड़कों पर वाहन चालक धीमी गति से वाहन चलाते हैं. इसके साथ ही वाहन की लाइट भी जलाकर चलते हैं. मुंगेर जिले के भागलपुर पटना एनएच-80 पर तो दिन भर धुंध छाया रहता है. जिसके कारण गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगी हुई है. यहां से गुजरने वाले वाहन चालक वाहन के सभी लाइटें जलाकर धीरे-धीरे वाहन चलाने को मजबूर हैं.
पछुआ हवा के गति में हो सकती है वृद्धि
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान मौसम वैज्ञानिक डॉ मुकेश कुमार की माने तो पछुआ हवा के गति में आने वाले समय में और वृद्धि होगी. जिसके कारण कनकनी बनी रहेगी. कोहरा अभी खत्म नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले सप्ताह में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से 12 डिग्री के बीच और अधिकतम तापमान 19 डिग्री से 21 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
घना कोहरा.
Last Updated : Jan 25, 2021, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details