मुंगेर: बिहार में बाढ़ से लोगों को अब तक निजात नहीं मिला है. बाढ़ का पानी बढ़ने का कारण लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामला यहां के शक्तिीठ मंदिर का है. बाढ़ का पानी इस मंदिर में घुस गया है. जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है. लोगों को पूजा-अर्चना करने में दिक्कत हो रही है.
मुंगेर: मंदिर में घुसा बाढ़ का पानी, प्रशासन बेसुध - munger flood
बाढ़ का पानी मंदिर में घुस जाने के कारण मंदिर का मेन गेट को बंद कर दिया गया है. पानी बढ़ जाने से लोगों को अब डर बैठ गया है. वहीं, आसपास के लोगों ने बाढ़ के पानी की बढ़ोतरी को लेकर चिंता व्यक्त की है.
प्रशासन बेसुध
बाढ़ का पानी मंदिर में घुस जाने के कारण मंदिर का मेन गेट को बंद कर दिया गया है. पानी बढ़ जाने से लोगों को अब डर बैठ गया है. वहीं, आसपास के लोगों ने बाढ़ के पानी की बढ़ोतरी को लेकर चिंता व्यक्त की है. साथ ही प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
क्या है पुजारियों का कहना ?
मंदिर के पुजारियों की माने तो मुंगेर में बढ़ रहे गंगा का जलस्तर में तब तक वृद्धि जारी रहेगी जब तक गंगा मां सती के पैर नही छू लेती. उन्होंने कहा कि मां के पैर तक पानी पहुंचते ही गंगा का पानी धीरे-धीरे कम होने लगता है. पुजारी अनिल महाराज ने कहा कि यहां हर साल बाढ़ का पानी इसी तरह बढ़ता है. वहीं, उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां कोई अब तक सुध लेने तक नहीं आया है.