मुंगेर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय पंचायत निवासी प्रकाश यादव के यहां खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट के बाद कई घरों में आग लग गई. इस आगजनी में पांच घर जलकर राख हो गए. वहीं लगभग 20 लाख रुपए से अधिक की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
मुंगेर: गैस सिलेंडर विस्फोट से पांच घर जलकर राख, 20 लाख से अधिक का नुकसान
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय पंचायत के करारी टोला वार्ड नंबर 4 में प्रकाश यादव के यहां खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर फट गया. इस आगजनी में पांच घर जलकर राख हो गए.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय पंचायत के करारी टोला वार्ड नंबर 4 में प्रकाश यादव के यहां खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर फट गया. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन घर में रखा सारा सामान जल गया. प्रकाश यादव के घर से निकली आग उनके पड़ोसियों के घर में भी फैल गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पांच घरों को अपने चपेट में ले लिया. इस आगजनी में कुल 5 घर जल गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मुआवजे की मांग
इस घटना में पांच घरों में रखा सारा आनाज जल कर राख हो गया. लोजपा के युवा जिला अध्यक्ष रंजीत पासवान ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत इंडेन कंपनी का गैस सिलेंडर था. गैस सिलेंडर के विस्फोट से ही आग लगी है. उन्होंने जिला प्रशासन के अलावा इंडेन गैस कंपनी से भी मुआवजे की मांग की.