मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना के तौफिर दियारा में पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए (Five Gun Factory Busted In Munger) 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है.इस दौरानपुलिस ने भारी मात्रा में हथियार (Huge Quantity Of Weapons recovered In Munger) जब्त किया है. इस मामले में पांच हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर गठित टीम को छापेमारी अभियान के दौरान सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें-मधेपुरा में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, बाप-बेटे हथियार समेत गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ नंद जी प्रसाद ने बताया कि अवैध अग्नेयास्त्र निर्माण के संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. त्वरित कार्रवाई करते हुए आरक्षी अधीक्षक जेजे रेड्डी ने डीआईयू के पुलिस पदाधिकारी धनंजय दास, मुफस्सिल थाना एवं हरिनमार थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह को शामिल कर एक टीम का गठन कर छापेमारी के निर्देश दिए. इस छापेमारी दल ने मुफस्सिल थाना अंतर्गत तौफीर दियारा क्षेत्र में कार्रवाई की जिसमें पांच मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस एवं हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया गया है.
छापेमारी में बरामद हथियारःबेस मशीन 05 पीस, देसी पिस्टल मैगजीन सहित 08 पीस, अर्धनिर्मित पिस्टल 13 पीस, कारतूस 05 पीस, ड्रिल मशीन एक पीस, पिस्टल का अर्ध निर्मित बैरल 12 पीस, पिस्टल का अर्ध निर्मित मैगजीन 10 पीस, पिस्टल का अतिरिक्त खाली मैगजीन 10 पीस, ट्रिगर 02 पीस, हैंड बेस 01 पीस, हैंड डाय छोटा बड़ा 03 पीस, रेती छोटा बड़ा 03 पीस, हथौड़ी 05 पीस, हेक्सा ब्लेड आरी समेत 08 पीस, पेचकस 04 पीस, आरी पत्ती ब्लेड 40 पीस, सैंड पेपर 04 पीस, स्प्रिंग 28 पीस, छेनी 10 पीस, लोहे का प्लेट 15 पीस, कांटी 20 पीस, ड्रिल कीट 10 पीस, फाइबर लकड़ी 10 पीस साइकिल का फ्रॉक 10 पीस, पिलास 02 पीस तथा दो मोबाइल भी बरामद किया गया.