मुंगेर: वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए आम लोगों में शारीरिक तंदुरुस्ती के महत्व को बढ़ावा देने के लिए रविवार को 'फिट इंडिया साइक्लोथॉन कैंपेन' की शुरुआत की गई. कैंपेन की शुरुआत डीएम रचना पाटिल ने सदर अस्पताल से साइकिल चलाकर की. इस दौरान डीएम ने लोगों को फिट रहने का संदेश भी दिया.
डीएम ने 3 किलोमीटर तक चलाई साइकिल
बता दें कि, फिट इंडिया साइक्लोथॉन कैंपेन के तहत सदर अस्पताल परिसर से डीएम रचना पाटिल, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार भारती ने 3 किलोमीटर तक साइकिल चलाई. साइकिल रैली सरदार वल्लभभाई पटेल चौक, राजीव गांधी चौक, बाटा चौक, दीनदयाल चौक, गांधी चौक, राजेंद्र प्रसाद चौक, शिवाजी चौक, बेकापुर चौक, आजाद चौक होते हुए वापस सदर अस्पताल परिसर पहुंची. इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी कई नारे भी दिए गए.