बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: सामने आया कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध मरीज, पिछले सप्ताह ही हांगकांग से लौटा है युवक - first suspected patient of coronavirus at Munger Sadar Hospital

जमालपुर के रहने वाले प्रीतम कुमार ने बताया कि वह पिछले सप्ताह ही हांगकांग से लौटा है. वह इंटरनेशनल शिप में कार्यरत था. हालांकि उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे जांच के लिए 2 दिन रोका भी गया था और जांच में नेगेटिव पाया गया.

Coronavirus
Coronavirus

By

Published : Mar 12, 2020, 8:51 PM IST

मुंगेर:जिले में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से अस्पताल में हड़कंप मच गया. मुंगेर सदर अस्पताल में जमालपुर के रहने वाले प्रीतम कुमार नाम के शख्स ने देर शाम आकर बताया कि उसमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है साथ ही सर्दी बुखार भी है. डॉक्टरों ने एहतियातन उसे कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया.

पिछले सप्ताह ही हांगकांग से लौटा युवक
जमालपुर के रहने वाले प्रीतम कुमार ने बताया कि वह पिछले सप्ताह ही हांगकांग से लौटा है. वह इंटरनेशनल शिप में कार्यरत था. हालांकि उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे जांच के लिए 2 दिन रोका भी गया था और जांच में नेगेटिव पाया गया. लेकिन मुंगेर स्थित अपने घर आने पर पिछले 1 सप्ताह से उसे सर्दी-खांसी , बुखार और सांस लेने में परेशानी हो रही है. प्राथमिक जांच के बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें कोरोनावायरस के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया. फिलहाल उसे भागलपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध मरीज
जिले में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने की यह पहली घटना है. अस्पताल प्रबंधन में पहले से ही ऐसोलेसन वार्ड बना रखा था, जिसके कारण परेशानी नहीं हुई. हालांकि डॉक्टर, मरीज और उसके परिजनों को मास्क लगवा दिए गए हैं और सावधानी बरतने को कहा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details