मुंगेरः लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतार में हैं. प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला अब जनता के हाथ में है जैसे-जैसे दिन बीत रहा है, मतदान प्रतिशत बढ़ता जा रहा है. वहीं तारापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
यहां मतदान के लिए कतार में लगे लोगों के अपने अपने मुद्दे हैं, अपनी समस्याएं हैं जिन्हें खत्म करने की आशा और उम्मीद लेकर मतदान में भागीदारी दर्ज करा रहे हैं. तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का मानना है कि पहले मतदान फिर जलपान, इसलिए सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं.