बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तारापुर: मतदाताओं में दिखा उत्साह, विकास के मुद्दों पर वोट देने पहुंची महिलाएं - मतदान

प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला अब जनता के हाथ में है जैसे-जैसे दिन बीत रहा है, मतदान प्रतिशत बढ़ता जा रहा है.

बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही महिलाएं

By

Published : Apr 11, 2019, 12:44 PM IST

मुंगेरः लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतार में हैं. प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला अब जनता के हाथ में है जैसे-जैसे दिन बीत रहा है, मतदान प्रतिशत बढ़ता जा रहा है. वहीं तारापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

रोजगार युवाओं का मुद्दा

यहां मतदान के लिए कतार में लगे लोगों के अपने अपने मुद्दे हैं, अपनी समस्याएं हैं जिन्हें खत्म करने की आशा और उम्मीद लेकर मतदान में भागीदारी दर्ज करा रहे हैं. तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का मानना है कि पहले मतदान फिर जलपान, इसलिए सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं.

कतार में लगे लोग

बढ़ चढ़कर महिलाएं हो रही शामिल
इस बार महिलाएं भी लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. उनका कहना है कि हर बार हम मतदान कर अपना कर्तव्य निभा देते हैं. अब प्रत्याशियों के हाथ में है कि वे अपने क्षेत्र में कितना विकास करते हैं.

रोजगार और विकास की आस

युवा वोटर को रोजगार की आस
वहीं कुछ ऐसे मतदाता भी हैं जो पहली बार इस पर्व का हिस्सा बन रहे हैं. उनका कहना है कि विकास और रोजगार ही उनका मुद्दा है. पढाई-लिखाई के बाद एक युवा रोजगार की तलाश करता है. ऐसी सरकार की उम्मीद करते हैं कि जो रोजगार को बढ़ावा दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details