मुंगेर: जमुई लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले तारापुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे चुनाव को लेकर मतदाताओं की भीड़ लगातार मतदान केंद्रों पर बढ़ रही है. तारापुर विधानसभा क्षेत्र के तारापुर प्रखंड में आदर्श पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
जमुई के इस विस क्षेत्र में वोटों की बहार, आदर्श पोलिंग बूथ में झमाझम हो रहा मतदान - latest update of lok sabha election
मुंगेर के तारापुर में आधी आबादी भी मतदान करने को घर के बाहर निकल रही है. सभी महिलाएं आदर्श मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर अपने प्रत्याशी को वोट कर रही हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ-साथ पोलिंग बूथ पर महिलाओं के लिए खास व्यवस्था है. पीने के लिए पेयजल और शौचालय की व्यवस्था भी की गई है. दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था है. तारापुर विधानसभा क्षेत्र में पांच जगहों पर आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें तारापुर, संग्रामपुर, असरगंज, टेटिया बंबर और खड़गपुर शामिल हैं.
लोगों की लगी लंबी कतारें
तारापुर के आदर्श मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाता लाइन में खड़े होकर शांतिपूर्वक मतदान कर रहे हैं. बिजली, पानी और चिकित्सीय सुविधाओं के साथ चुनाव कर्मी और जिला प्रशासन के लोग आदर्श मतदान केंद्रों पर मौजूद हैं. मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा ना हो इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है.