बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: पंचायती राज मंत्री की भाभी को मां ने हराया तो बेटे ने मनाया जीत का जश्न, छत पर चढ़कर की फायरिंग - viral news

बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी को मुखिया पद पर हराने के बाद हवाई जश्न देखने को मिला है. मां की जीत की खुशी को बेटा बर्दाश्त नहीं कर पाया और छत पर चढ़कर आधा दर्जन राउंड हवाई फायरिंग की. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

मां के मुखिया बनने के बाद बेटे ने की फायरिंग
मां के मुखिया बनने के बाद बेटे ने की फायरिंग

By

Published : Sep 28, 2021, 4:45 PM IST

मुंगेरः बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) जारी है. पहले चरण के मतदान का रिजल्ट भी आ चुका है. इस बीच प्रत्याशियों के जीत की खुशी में हर्ष फायरिंग भी खूब की जा रही है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल(Video Viral) हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने छत पर चढ़कर दोनाली बंदूक से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर रहा है. खुशी इस बात की है कि युवक की मां मुखिया का चुनाव जीत गई है.

इसे भी पढ़ें-VIDEO: चुनाव जीतने पर खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाए मुखिया और उनके समर्थक, उठायी बंदूक और करने लगे फायरिंग

वीडियो मुंगेर के मानिकपुर पंचायत का बताया जा रहा है. वीडियो में फायरिंग कर रहा युवक निर्वाचित मुखिया किरण चौधरी का बेटा विराट चौधरी बताया जाता है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि विराट चौधरी छत पर खड़ा है. उसके साथ कुछ और लोग भी हैं. विराट के हाथ में दोनाली बंदूक है. पास खड़ा एक युवक उसे गोलियां देता है उसके बाद विराट ने ताबड़तोड़ 6 राउंड हवाई फायरिंग की.

वीडियो अंत तक देखें

इतना ही नहीं फायरिंग के दौरान विराट गाली का भी प्रयोग कर रहा है. साथ ही साथ वह चुनौती देते नजर आ रहा है. उसके पास एक महिला भी हैं, जो फायरिंग के दौरान जोर-जोर से उसका हौसला बढ़ा रही हैं. 6 राउंड फायरिंग के बाद सभी लोग छत से नीचे उतर जाते हैं.

इसे भी पढ़ें- छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, 5 लोगों पर FIR

बता दें कि विराट चौधरी की मां किरण चौधरी ने बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी को जिले के मानिकपुर पंचायत से मुखिया पद पर शिकस्त दी हैं. मुखिया पद पर दोबारा अपना कब्जा जमाने वाली किरण चौधरी पूर्व मंत्री रहे दिवंगत मेवालाल चौधरी के भाई की पत्नी हैं.

मानिकपुर सीट पर मुखिया पद का चुनाव इस बार काफी गहमागहमी भरा था. भले ही चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है, लेकिन यहां लड़ाई कहें तो दो दलों की ही हो गई थी और इस लड़ाई में किरण चौधरी ने जीत दर्ज की.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: पोल में बांधकर नाबालिग को पीटते रहे लोग, वीडियो बनाते रहे तमाशबीन

इधर, इस हर्ष फायरिंग के बारे में तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी. मामला अब संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच की जा रही है. बंदूक लाइसेंसी है या अवैध इसकी जांच की जा रही है. लेकिन हर्ष फायरिंग तो वैसे भी गैरकानूनी है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details