मुंगेर :बिहार में किसी मामले में गवाही देना खतरे से खाली नहीं (Crime In Munger) है. दो दिन पहले पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र में अपराधियों ने कोर्ट में गवाही देकर लौट रहे पिता-पुत्र को गोली मार दी थी. जिसमें पिता की मौत हो गयी थी. अब मुंगेर में एक महिला को बीच बाजार में गोली मारी (Firing on lady in Munger) गयी.
ये भी पढ़ें - बेटे की हत्या मामले में गवाही देकर लौट रहे पिता को भी मार डाला, छोटे पुत्र को भी मारी गोली
पुरानीगंज चौक पर अपराधियों ने मारी गोली : इस वारदात को पुरानीगंज चौक के पास तीन बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया. गोलाबारी में घायल महिला की पहचान अंजुला देवी के रूप में हुई है. गोली लगने के बाद अंजुला देवी को पहले सदर अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर पहुंची कासिम बाजार थाना की पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.
कोर्ट में गवाही देकर घर लौट रही महिला को मारी गोली:बताया जा रहा है कि 17 नवंबर 2021 को संदलपुर में राजीव यादव हुई थी. इस मामले में गवाही देने के बाद अंजुला देवी कोर्ट से घर लौट रही थी. इसी बीच पुरानीगंज चौक के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी. गोली अंजुला देवी के कमर में लगी.
17 नवंबर 2021 को हुई थी हत्या :गोलीबारी में घायल अंजुला देवी ने बताया कि कोर्ट से लौटने के दौरान दूसरे पक्ष का सत्यम यादव, अमरजीत यादव और उत्तम यादव बाइक से आया और गोली मार दी. बता दें कि 17 नवंबर 2021 को वर्चस्व की लड़ाई में संदलपुर में निराला यादव और दूसरे पक्ष के जीतू यादव के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई थी. जिसमें जीतू यादव के पक्ष से राजीव यादव की मौत हो गई थी.