मुंगेर: बिहार में मुंगेर जिले के टेटियाबम्बर प्रखंड में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के दूसरे चरण के मतदान के अंतिम समय 4 बजे गोलीबारी हो गई. अपने पक्ष में मतदान कराने को लेकर टेटिया पंचायत के खरुई बूथ नंबर 17 के बाहर दो प्रत्याशी आपस में भिड़ गए थे. पंच एवं वार्ड सदस्य के प्रत्याशी तथा दोनों के समर्थकों में जमकर लाठी-डंडा चलने लगा. थोड़ी ही देर में पथराव एवं गोलीबारी होने लगी. इसमें 7 लोग जख्मी हो गए. मौके पर डीएसपी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे. घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया.
ये भी पढ़ेंःमुखिया प्रत्याशी पति ने बूथ में घुसकर की गुंडई, विरोध करने पर समर्थकों से पिटवाया
बता दें कि टेटिया पंचायत के खरुई मतदान केंद्र संख्या 17 पर पंच की उम्मीदवार संजय यादव की पत्नी एवं वार्ड सदस्य के उम्मीदवार रंजीत यादव के पत्नी के समर्थक अपने पक्ष में मतदाताओं से मतदान कराने को लेकर दबाव बना रहे थे. ऐसा करते हुए दोनों प्रत्याशी आपस में ही भिड़ गए. दोनों ओर से देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे.
लाठी डंडे के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करने लगे. पथराव के बाद दोनों पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई. पथराव एवं गोलीबारी में 7 लोग घायल हो गए. मौके पर डीएसपी तारापुर पंकज कुमार सिंह एवं डीएसपी हवेली खड़गपुर राकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.