बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेरः महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर फायरिंग - molestation case in munger

शौच के लिए बहियार जा रही महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि इसका विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई. फायरिंग कर महिला के परिजनों में दहशत फैलाने की भी कोशिश की गई.

मुगेर
मुगेर

By

Published : Apr 18, 2021, 5:48 PM IST

मुगेर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सुबह शौच करने जा रही एक महिला के साथ कुछ लोगों ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई. पीड़िता के परिजन इस संबंध में जब आरोपी से पूछताछ करने गये तो उन पर पत्थरों से हमला किया गाय और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई.

ये भी पढ़ेंः 50 साल के दरिंदे ने 8 साल की मासूम को बनाया शिकार, आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस छानबीन के लिए घटनास्थल पर पहुंची. मुफस्सिल थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया, 'दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है. चार-पांच दिन पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी और दोनों पक्षों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. रविवार को भी एक महिला ने जबरदस्ती व मारपीट की शिकायत की है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में पिछले कुछ समय से रास्ते काे लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस की उपस्थिति में सरकारी स्तर पर अमीन से जमीन की नापी भी कराई गई थी. फिर भी फैसला नहीं हो सका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details