दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के पिररी पंचायत के वार्ड 11 के नवटोलिया गांव में एक घर में आग लग गई. बताया जा रहा है कि शनिवार को राजू यादव के घर में अचानक आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गई. एक मवेशी के भी जलने की खबर है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: बभनगामा गांव में तीन घरों में लगी आग, समान जलकर राख
आग लगने से घर का सारा सामान जला
पंचायत के सरपंच श्री दास ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. नवटोलिया निवासी राजू यादव के घर में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. अनाज व मवेशियों का चारा जल गया.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: अगलगी की घटना में नौ घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति स्वाहा
पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा
बहादुरपुर अंचलाधिकारी कमलेश कुमार व फेकला ओपी प्रभारी को इस घटना की जानकारी दी गयी. अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि जांच के बाद पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा.