मुंगेर:बिहार के मुंगेर में हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो मामले में दूल्हा समेत 20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मुफस्सिल थाना में दर्ज प्राथमिकी में दूल्हा सूरज समेत 3 लोगों को नामजद किया गया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मुख्यालय मामले में डीएसपी आलोक रंजन ने दूल्हा समेत तीन नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें-Arwal: हर्ष फायरिंग में दुल्हन की भाभी की मौत, शादी निपटाकर परिजन शव लेकर हुए फरार
जानकारी के अनुसार, 11 फरवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव से बारात मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में डिप्टी मेयर सुनील राय के घर जा रही थी. तभी दूल्हे राजा बने सूरज अपने घर के बाहर अपनी लग्जरी गाड़ी पर चढ़ गये और राइफल से दनादन गोलियों की बौछार (Groom do Harsh Firing in Munger) कर दी. इसके बाद बारात में शामिल दूसरे कई बारातियों ने भी जमकर हर्ष फायरिंग की. इस हर्ष फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो मुंगेर में तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में मुख्यालय डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जांच के दौरान पता चला है कि वह वीडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी किशोर यादव के पुत्र सूरज कुमार की 11 फरवरी को शादी की है. महुली किशोर यादव के घर से बारात निकलने के दौरान दूल्हा बना उसका पुत्र सूरज समेत अन्य परिजन फायरिंग करते दिख रहे हैं.