मुंगेर: बिहार के मुंगेर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम टीका रामपुर गांव में रविवार की दोपहर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी बरसाए. इस झगड़े में दोनों पक्षों के करीब पांच लोग जख्मी (Many injured in fight in Munger ) हुए हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में किया जा रहा है. वहीं आरोपियों ने एक घर को आग के हवाले कर दिया गया है. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जल गया. इसके अलावा एक वाहन भी जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ेंः मुंगेर आरजेडी में दो फाड़! प्रखंड अध्यक्ष चुनाव के दौरान समर्थकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे
पुलिस कर रही मामले की जांचः इस घटना के वक्त ग्रामीणों के बीच थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद मुफस्सिल थाना और सदर डीएसपी मौके पर पहुंचे. जमीन विवाद से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इधर, थाना अध्यक्ष दलजीत झा ने बताया कि मारपीट और अगलगी का मामला है. झगड़े में कुछ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. मुफस्सिल थाना की पुलिस जांच कर रही है. अभी एक पक्ष ने थाना में आवेदन दिया है.