बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पापा करते हैं रेप, मां देती है साथ'.. मुंगेर में थाने पहुंची 14 साल की बच्ची - मुंगेर न्यूज

कहा जाता है कि पिता, मां का बच्चों के साथ सबसे पवित्र रिश्ता होता है परंतु अगर यही रिश्ता कलंकित होने लगे तो क्या कहेंगे. ऐसा ही एक मामला बिहार के मुंगेर में सामने आया है. जहां एक बच्ची थाने पहुंची और पिता पर रेप का आरोप लगाया. पढ़ें पूरी खबर

मुंगेर में पिता ने बेटी से किया रेप
मुंगेर में पिता ने बेटी से किया रेप

By

Published : Sep 10, 2022, 5:19 PM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है, जहां एक 14 वर्षीय बेटी ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म का आरोप (Father raped daughter in Munger) लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को रो-रोकर पूरी आपबीती सुनाई. बच्ची के बयान पर केस दर्ज कर कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार (Munger police arrest father in rape case) कर लिया है.

ये भी पढ़ें: मुंगेर में चॉकलेट देने के बहाने चाचा ने किया बच्ची के साथ रेप

मुंगेर में बच्ची ने लगाया पिता पर रेप का आरोप : पुलिस के मुताबिक, 14 वर्षीय किशोरी का आरोप है कि उसके पिता ही उसके साथ पिछले चार से पांच महीने से दुष्कर्म कर रहे हैं. तंग आकर नाबालिग शुक्रवार की रात थाने पहुंची (Rape Victim reached police station in Munger) और अपनी आपबीती बताई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता पिछले 5 माह से कभी कपड़ा दिलाने, कभी चॉकलेट दिलाने और कभी मेला घुमाने के नाम पर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म कर रहा था.

''पापा मां से यह बात नहीं बताने के लिए कहते थे. एक बार उसने अपनी मां को इसके बारे में बताने की कोशिश की तो पिता ने उसे डंडे से बहुत पीटा था. मां को एक बार बताया तो उसने लोकलाज के डर से चुप करा दिया.''- पीड़िता

ये भी पढ़ें: VIDEO: बीवी की बेवफाई पर फफक पड़ा पति, बोला- मेरा ढाई साल का बेटा है, ब्लैकमेल कर रही पत्नी

पीड़िता ने रो-रोकर सुनाई आपबीती:पीड़िता ने कहा कि शुक्रवार को मां अपने मायके गई थी और पिता ने फिर से उसके साथ गंदा काम किया. जिसके बाद परेशान होकर वह रात को अकेले ही थाना पहुंच गई जहां उसने पुलिस को सारी जानकारी दी. बेटी के पीछे-पीछे मां भी थाने पहुंची. पुलिस ने जब सख्ती की तो मां ने कबूल किया कि उसने अपने पति को बेटी के साथ जबरदस्ती करते देखा था.

''घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.''- जे जला रेड्डी, पुलिस अधीक्षक, मुंगेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details