मुंगेर:एक तरफ देश चांद की सतह पर पहुंच चुका है. दूसरी तरफ राज्य में अभी भी कई ऐसे गांव हैं जहां लोगों में अंधविश्वास व्याप्त है. ग्रामीण झाड़-फूंक जैसी चीजों में यकीन रखते हैं. ताजा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव का है. यहां एक ही परिवार के दो लोगों को सांप ने काट लिया. जिसके बाद परिजन उन्हें ओझा के पास ले गए. इसी क्रम में दोनों की मौत हो गई.
बाप-बेटे को सांप ने डसा, झाड़-फूंक कराते रहे गई जान - संग्रामपुर थाना
ग्रामीणों की मदद से अपने पति और पुत्र को लेकर आसपास के इलाकों में झाड़-फूंक करवाया. लेकिन जब सुधार नहीं हुआ तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने पिता-पुत्र दोनों को मृत घोषित कर दिया.
जमीन पर सोये थे पिता-पुत्र
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव में राम मांझी अपने आठ वर्षीय पुत्र के साथ जमीन पर सोया हुआ था. इसी क्रम में एक सांप ने दोनों को डस लिया. परिजनों को जब इस बात का पता चला तो दोनों को अस्पताल ले जाने के बजाए उन्हें गांव के ओझा के पास झाड़-फूंक कराने ले गए. कुछ देर बाद जब पिता-पुत्र की हालत गंभीर हो गई तो उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
जहरीले सांप ने काटा
वहीं, मृतक की पत्नी आशा को देवी ने बताया कि देर रात वो अपने चार बच्चों के साथ चौकी पर सोई हुई थी और पति राम मांझी एक पुत्र के साथ जमीन पर बिछावन बिछा कर सोया हुआ था. कुछ घंटे बीत जाने के बाद पिता-पुत्र दोनों को किसी चीज के शरीर में काटने का आभास हुआ. दर्द से बेटे ने चिल्लाने शुरू कर दिया. आवाज सुन कर वहां मौजूद लोगों ने एक जहरीले सांप को जमीन पर रेंगते देखा. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर सांप को मार दिया.