बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: घर में हुए विस्फोट में मां-बेटे की मौत

मुंगेर के सहायक पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर कुमार ने बताया कि विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. श्वान दस्ते और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : May 30, 2020, 2:00 PM IST

Updated : May 30, 2020, 3:53 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर के बरियारपुर में शनिवार को तड़के एक घर में हुए धमाके से सो रही एक महिला और उसके नवजात बेटे की मौत हो गई. इस विस्फोट में आसपास के पांच-छह घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, मामले में मृतक के पिता ने अपने दामाद पर बम विस्फोट द्वारा बेटी और नाती को मारने का आरोप लगाया है. स्थानीय सूचना पर घटनास्थल पर एफएसीएल और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुट गई है.

मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम

पुलिस के मुताबिक, बरियारपुर निवासी दशरथ साव के घर में विस्फोट होने से उनका घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया और सो रही उनकी बेटी रोमा कुमारी और एक नवजात की मौत हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पति ने लगाया फंसाने का आरोप
मृतक के पिता दशरथ साव ने अपने दामाद पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे घर में धमाका बम के कारण हुआ है. मेरे दमाद ने मेरी बेटी और नाती को मार दिया है. वहीं, मृतक रोमा कुमारी के पति अमित कुमार ने अपने ससुराली जनों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि मैंने किसी बम विस्फोट की घटना को अंजाम नहीं दिया है. मेरी पत्नी रोमा के परिवार वालो मुझे फसाने का षड्यंत्र रच रहे हैं.

जांच दल

एफएसीएल और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी
मुंगेर के सहायक पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर कुमार ने बताया कि विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. श्वान दस्ते और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. विस्फोट के पीछे कारणों का पता लगाने के लिए भागलपुर से एफएसीएल टीम बुलाई गई है. वहीं, मामले में डॉग स्क्वायड दस्ते की भी मदद ली जा रही है.

बोली एसपी
आरक्षी अधीक्षक लिपी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह घरेलू विवाद का मामला नजर आ रहा है. फिलहाल मृतक के पति अमित कुमार और उसके देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस घटना के पीछे कारणों का पता लगा लेगी और इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Last Updated : May 30, 2020, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details