मुंगेर:बिहार के मुंगेर (Munger) जिले मेंबिजली उपभोक्ता इन दिनों काफी परेशान हैं. घर की बिजली कटने के बावजूद भी उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में उपभोक्ता बिजली ऑफिस के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं. उपभोक्ताओं का मानना है कि जब से स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Smart Prepaid Meter) लगा है तब से कोई न कोई परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें-बिहार में अब नहीं होगी बिजली की चोरी, प्रीपेड मीटर का रिचार्ज खत्म होते ही कट हो जाएगा पावर
कोतवाली थाना क्षेत्र के बेकापुर किराना पट्टी के निवासी राजीव कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि पिछले महीने ही उनके घर डिजिटल मीटर हटाकर बिजली विभाग ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया और कहा था कि अब उपभोक्ता को बेहतर सुविधा मिलेगी, लेकिन दुर्भाग्य देखिए 18 सितंबर को बैलेंस खत्म होने के कारण मेरी बिजली कट गई.
''जब उसी दिन मैंने बिजली विभाग जाकर काउंटर पर बिल जमा करना चाहा तो काउंटर पर कार्यरत कर्मी ने कहा कि आपका बिल -146 रुपए है. अगले दिन 24 घंटे बाद जब बिजली का बिल जमा करने पहुंचा तो मुझे बताया गया कि अब आपका बिल और ज्यादा बढ़कर -154 रुपए हो गया. जब घर का बिजली का कनेक्शन कट गया है तो एक दिन में कैसे बिल बढ़ गया. इस सम्बंध में जानकारी लेनी चाही तो काउंटर पर कार्यरत कर्मी ने कोई जानकारी नहीं दी और कहा कि आप विभाग में जाकर पता करें.''-राजीव कुमार प्रियदर्शी, बिजली उपभोक्ता
ये भी पढ़ें-पटना में 70 हजार घरों में लगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर, 2022 तक 23 लाख है लक्ष्य
उन्होंने कहा कि जब से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा है, तब से ज्यादा परेशान हूं. हमें लगता है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 4 एलईडी लाइट हैं. घर की बिजली कटने के बाद भी यह एलईडी जलती रहती है. यानी घर का कनेक्शन डिस्कनेक्ट हो गया, लेकिन मीटर में एलईडी बल्ब हमेशा बबलिंग करते रहते हैं. शायद एलईडी का बल्ब जलने से ही ये 8 रुपए मेरे बिल में बढ़ा है.
मुंगेर जिले में 3 माह पहले से ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध एनसीपी शुरू से ही करते आ रही है. इस संबंध में एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केसरी ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर चाइना द्वारा निर्मित है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर में जो एलईडी बल्ब लगे हैं, वो दिन भर में 1 यूनिट से अधिक बिजली का बिल बनाते हैं.
ये भी पढ़ें-धरना में बोले पटना के उपभोक्ता, 'नए प्रीपेड बिजली मीटर से आ रहा है ज्यादा बिल'
''इसके विरोध में हम डीएम कार्यालय का घेराव करेंगे और पूरे जिले में जितने भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए गए हैं, उन्हें बदलकर पुराना वाला काला मीटर लगाने की मांग करेंगे. अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन भी करेंगे.''-संजय केसरी एनसीपी नेता
इस संबंध में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड विद्युत आपूर्ति अंचल मुंगेर के विद्युत अधीक्षण अभियंता दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है. वैसे स्मार्ट प्रीपेड मीटर में से कोई परेशानी नहीं होती है.
''उपभोक्ता स्मार्ट मीटर ऐप के माध्यम से इसकी जानकारी ले सकते हैं कि कितना बिल किस लिए आया है. फिर भी किसी को समस्या है तो वह संबंधित पदाधिकारी से शिकायत कर समाधान करवा सकते हैं. अगर समाधान नहीं मिलता है तो मुझसे भी आकर मिल सकते हैं.''- विद्युत अधीक्षण अभियंता दिलीप कुमार चौधरी