मुंगेर: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है.इसी क्रम में बिहार मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जिला प्रशासन से चुनाव कार्य संबंधी ताजा जानकारी ली.
बैठक का आयोजन
इस बैठक में जिला पदाधिकारी राजेश मीणा, तारापुर विधानसभा, जमालपुर विधानसभा और विधानसभा के ईआरओ बैठक में शामिल हुए. इस दौरान ईआरओ नेट पर प्रपत्र 6,7,8 में अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. इसके अतिरिक्त स्वीप प्लान, डीएसइ की स्थिति, जिला निर्वाचन मैनेजमेंट प्लान, कम्युनिकेशन प्लान और अन्य पूर्व की लंबित चुनावी कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त उन्होंने चुनाव की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और निम्नलिखित आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया.