मुंगेरः जिले के एक मध्य विद्यालय में बच्चों के पेट के कीड़े मारने वाली दवा एल्बेंडाजोल खिलाने के बाद आठ छात्राओं की तबीयत खराब हो गई. कई छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ीं. कुछ छात्राएं उल्टी, पेट व सिर दर्द का शिकार हो गईं. छात्राओं की हालत बिगड़ने से स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया.
दवा खाने से 8 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, टीचर पर जबरन दवा खिलाने का आरोप
मुंगेर मे एक माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के पेट के कीड़े मारने वाली दवा एल्बेंडाजोल खिलाने के बाद आठ छात्राओं की तबीयत खराब हो गई. घटना के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया.
मामला मध्य विद्यालय शरण सिंह टोला नवागढ़ का है. बच्चियों का आरोप है कि प्रबन्धक की ओर से जबरन एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई. जबकि बच्चियों ने दवा खाने से इनकार किया था. जिस पर महिला शिक्षक ने डाट डपट कर बच्चियों को दवा खाने के लिए मजबूर किया था. दवा खाने के बाद 8 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में छात्राओं को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार सभी की स्थिति सामान्य है.
गड़बड़ी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
वहीं इस मामले में स्कूल के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार ने बच्चों को जोर जबरदस्ती की बात को इनकार किया है साथ ही बताया कि अगर जांच में ऐसी कोई बात सामने आती है तो उस आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जिले भर में स्वास्थ्य विभाद द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाने का काम किया जा रहा है. इस अभियान में लगभग सात लाख बच्चों को दवाइयां खिलाए जाने का लक्ष रखा गया है.