मुंगेरःजिले में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर दिख रहा है. सड़कें वीरान है और बस स्टैंड से गाड़ियां नहीं चल रही है. वहीं, रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या काफी कम है.
मुंगेर में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, स्टेशन पर पसरा सन्नाटा
मुंगेर जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जनता की ओर से लगाया गया कर्फ्यू अभी तक सफल है. यहां पर रविवार की सुबह से ही लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले हैं. सड़के विरान है और रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म सुने पड़े हैं. रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि कोई भी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन आज नहीं चल रही है.
जनता कर्फ्यू का व्यापक असर
वहीं, मुंगेर बस स्टैंड में भी किसी अन्य जिलों के लिए ना बस खुल रही है और ना दूसरे जिले से बस आ रही है. बस स्टैंड पर भी यात्री नदारद है. वहीं, सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन चल रहे हैं. कुछ युवा वर्ग कर्फ्यू देखने के उत्सुकता के लिए सड़कों पर नजर आ रहे हैं. वहीं, मुंगेर का हृदय स्थल माने जाने वाला मुंगेर का किला भी सुना है. सदर अस्पताल में भी मरीजों का आवागमन कम है. जरूरी होने पर ही मरीज सदर अस्पताल चिकित्सक के पास आ रहे हैं.
सड़कों पर चल रहे इक्का-दुक्का वाहन
मुंगेर में जनता कर्फ्यू का बंद व्यापक रूप से है. कोरोना वायरस से छुटकारा के लिए लोग अपने आप को घरों में बंद कर लिए है. शहर की तमाम छोटी-बड़ी दुकानें भी बंद है. दवा-दुकानों को भी बंद कर रखा है. सड़कों पर सार्वजनिक वाहन नहीं चल रहे हैं और लोग जरूरी होने पर ही सड़कों पर नजर आ रहे है.